बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से,…- भारत संपर्क

0

बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से, 10वीं-12वीं सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी

कोरबा। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा मार्च में शुरू होगी और उसी महीने खत्म हो जाएगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से होगी। पेपर का क्रम इस बार भी लगभग पिछली बार जैसा ही है। सिर्फ बारहवीं में मनोविज्ञान विषय का क्रम बदला है। पिछली बार यह पेपर बीच में हुआ था। इस बार आखिरी में होगा।बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक होगी। जबकि दसवीं की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक होगी। मार्च में ही परीक्षा खत्म होने से संभावना है कि इस बार भी मई में रिजल्ट जारी हो जाएंगे। पिछली बार भी मार्च में परीक्षा समाप्त हुई थी। बारहवीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी। इसके तहत पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 4 मार्च को अ?ंग्रेजी, 6 मार्च को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के तत्व और गणित, ड्रॉइंग व पेंटिंग, आहार एवं पोषण का पेपर होगा। 8 मार्च को संस्कृत, 11 मार्च को भूगोल और भौतिक शास्त्र, 12 मार्च को समाजशास्त्र, 18 मार्च को राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेखन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड) की परीक्षा होगी। 22 मार्च को गणित, कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि (कला), गृह विज्ञान (कला), वाणिज्यिक गणित, औद्योगिक संगठन के मूल तत्व का पेपर होगा। 24 को जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मत्सय एवं कुक्कुट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व की परीक्षा होगी। 26 को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एण्ड इन्सुरेंस, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर के पेपर होंगे। 27 को मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और उडिय़ा की परीक्षा होगी। 28 मार्च को मनोविज्ञान का पेपर होगा।
बॉक्स
प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से होंगे
सीजी बोर्ड से संबंध प्रदेश के स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 31 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। इसका शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी निर्देश के अनुसार यह परीक्षा स्कूल निर्धारित समय में आयोजित करेंगे। इसमें अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के लिए दोबारा प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं होंगे। इसलिए स्कूल दसवीं-बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को इसकी सूचना दें। इसी तरह दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड का प्री बोर्ड एग्जाम 20 जनवरी से शुरू होगा। लोक शिक्षण संचालनालय से इसकी समय-सारणी जारी की गई है। इस बार पूरे प्रदेश में एक समय-सारणी के अनुसार यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
बॉक्स
10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी
दसवीं सीजी बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी। पहले दिन हिंदी का पेपर होगा। 5 मार्च को द्वितीय भाषा अ?ंग्रेजी, 7 को गणित, 10 को साइंस का पेपर होगा। इसी तरह 12 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम (आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाईल-सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेस, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर) के पेपर होंगे। 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान और 21 मार्च को तृतीय भाषा (संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उडिय़ा) की परीक्षा होगी। इसी तरह 24 मार्च को दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और मूक बधिर छात्रों के लिए ड्रॉइंग और पेंटिंग का पेपर होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क