फेरी वाले बुजुर्ग का सामान चुराने वाले से कुछ ही देर में…- भारत संपर्क

0
फेरी वाले बुजुर्ग का सामान चुराने वाले से कुछ ही देर में…- भारत संपर्क




फेरी वाले बुजुर्ग का सामान चुराने वाले से कुछ ही देर में डायल 112 की टीम ने बरामद किया सामान – S Bharat News























डायल 112 की टीम ने बुजुर्ग के चोरी गए सामान को कुछ ही देर में ढूंढ निकाला। मंगला वीआईपी रोड निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग अपने जीविकोपार्जन के लिए आसपास के किराना दुकानों में सामान उपलब्ध कराता है। रोज की तरह शनिवार को भी वह सामान लेकर घर से निकला था। मंगला चौक वंदना हॉस्पिटल के पास साइकिल खड़ी कर वो दुकान में सामान देने चला गया। जब लौटा तो देखा कि किसी ने उसके साइकिल में रखे सामान को चुरा लिया है। यह किसी और के लिए भले ही मामूली हो लेकिन उस बुजुर्ग के लिए तो यह पूरी दुनिया थी। घबरा कर उन्होंने डायल 112 को फोन किया तो सिविल लाइन डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जिसके पास इस बुजुर्ग का सामान रखा हुआ था। पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह सामान छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बुजुर्ग के खोए हुए सामान को उसके सुपुर्द कर दिया। अपना चोरी गया सामान वापस पा कर बुजुर्ग के चेहरे पर हंसी लौट आई और उन्होंने पुलिस और डायल 112 के आरक्षक धर्मेश बघेल एवं चालक ऋषभ शर्मा का दिल से आभार व्यक्त किया। एसपी रजनेश सिंह ने भी दोनों कर्मचारियों की सराहना की है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क