India Space Station: अंतरिक्ष में भी ‘आत्मनिर्भर’ बनेगा भारत, PM मोदी बोले- जल्द… – भारत संपर्क


Pm Narendra Modi India Space Station
PM Narendra Modi ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में Operation Sindoor का जिक्र किया और इसके बाद पीएम मोदी ने इस बात का ऐलान कर दिया कि अब भारत खुद का स्पेस स्टेशन बनाएगा. भारत की स्पेस यात्रा के लिए एक बड़ा कदम है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अब अपने बलबूते स्पेस में आगे बढ़ रहा है.
भारत खुद के स्पेस स्टेशन और मिशन गगनयान की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि 300 से ज्यादा स्टार्टअप केवल स्पेस सेक्टर में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस भाषण से एक बात तो साफ है कि जल्द भारत भी अब अंतरिक्ष क्षेत्र में पूरी तरह से ‘आत्मनिर्भर’होगा.
What is Space Station: क्या है स्पेस स्टेशन?
जिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर स्पेस स्टेशन होता क्या है तो उन्हें बता दें कि ये एक ऐसा घर (स्ट्रक्चर) और लैबोरेटरी है जो ऑर्बिट में मौजूद होती है, यहां astronauts (अंतरिक्ष यात्री) रह सकते हैं, काम (रिसर्च)कर सकते हैं और वैज्ञानिक प्रयोग यानी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.
इन देशों के पास है खुद का स्पेस स्टेशन
जल्द भारत का भी नाम खुद के स्पेस स्टेशन की इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा, चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से देश हैं जिनके पास खुद का स्पेस स्टेशन है:-
- चीन: चीन के स्पेस स्टेशन का नाम Tiangong है जिसे चीन द्वारा डिजाइन किया गया है.
- रूस: रूस नए स्पेस स्टेशन Russian Orbital Service Station को बनाने की दिशा में काम कर रहा है.
- अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन:ये रूस (Roscosmos), अमेरिका (NASA), जापान (JAXA), यूरोप (ESA) और कनाडा (CSA) का संयुक्त प्रोजेक्ट है, यही वजह है कि ये किसी भी एक देश का नहीं है.