India vs Australia Live Score, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा … – भारत संपर्क
India vs Australia Live Score, 1st T20I Match Commentary and Latest Updates in Hindi: वनडे के बाद अब बारी T20 सीरीज की है. वनडे सीरीज पर तो ऑस्ट्रेलिया काा 1-2 से कब्जा रहा. लेकिन T20 सीरीज में उसके लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा. क्योंकि, इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की दबंगई सूर्यकुमार यादव के सामने खूब दिखी है.
कैनबरा में 5 साल बाद खेलेगा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला कैनबरा के मानुका ओवल पर है, जहां दोनों टीमें T20 फॉर्मेट में सिर्फ दूसरी बार आमने-सामने होने जा रही. आखिरी और पहली बार ये दोनों टीमें कैनबरा में T20 मुकाबला खेलते हुए साल 2020 में नजर आई थीं.
