India Women vs Sri Lanka Women Live Score, World Cup: भारत-श्रीलंका मैच से … – भारत संपर्क

0
India Women vs Sri Lanka Women Live Score, World Cup: भारत-श्रीलंका मैच से … – भारत संपर्क

India Women vs Sri Lanka Women Live Score, Cricket World Cup 2025 Updates in Hindi: महिला वनडे वर्ल्ड कप का घमासान शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला इस ICC टूर्नामेंट के दो मेजबान टीमों- भारत और श्रीलंका- के बीच खेला जा रहा है. महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं तो वहीं श्रीलंका की कप्तानी की बागडोर चामीरा अट्टापट्टू के हाथ में हैं. दोनों अपनी-अपनी टीमों के लिए सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में एक हैं.
भारत-श्रीलंका का महिला वनडे में रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच के साथ गुवाहाटी का ACA स्टेडियम 55वां ऐसा वेन्यू बन जाएगा, जहां भारत की महिला क्रिकेट टीम वनडे खेलेगी. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें ये उनके बीच होने वाला 36वां घमासान होगा. इससे पहले खेले 35 वनडे में भारत ने 31 जीते हैं, जबकि श्रीलंका की टीम केवल 3 मुकाबले जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
भारतीय मैदान पर किसका पलड़ा भारी
अपने होम ग्राउंड पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम 11वीं बार श्रीलंका का सामना करती दिखेगी. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ घर में खेले 10 मुकाबलों में उसने 9 जीते हैं और सिर्फ 1 ही गंवाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kantara Chapter 1: मुंबई की सड़कों पर चलाई गाड़ी, एक फिल्म ने बदल दी… – भारत संपर्क| बिना नौकरी छोड़े IIT Madras से करें ‘MBA’, जानिए क्या है एडमिशन का पूरा प्रोसेस| आत्माओं को तृप्त करने के लिए अनोखी पूजा, 27KM तक मदिरा की धार, उज्जैन कलेक्… – भारत संपर्क| *Big breking:- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचला अधेड़ महिला को, मौके पर ही हुई…- भारत संपर्क| India Women vs Sri Lanka Women Live Score, World Cup: भारत-श्रीलंका मैच से … – भारत संपर्क