Raigarh: रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 18 जुलाई 2025/ रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाइयों तक बहनों की स्नेहभरी राखी समय पर एवं सुरक्षित पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष पहल की है। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा विशेष राखी लिफाफा तैयार कर छत्तीसगढ़ के सभी प्रधान एवं उपडाकघरों में बिक्री हेतु उपलब्ध कराया गया है। इस लिफाफे का मूल्य केवल 10 रुपए निर्धारित किया गया है।
यह विशेष लिफाफा स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक या साधारण डाक के माध्यम से तुरंत भेजने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। रायगढ़ में लोगों की सुविधा के लिए पीले रंग की विशेष पत्र पेटियों की व्यवस्था की गई है। ये पत्र पेटियां रायगढ़ के चक्रधरनगर उपडाकघर, सदर बाजार उपडाकघर, सत्तीगुड़ी चौक, चक्रधर नगर चौक में लगाई गई हैं। डाक विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे राखी डाक भेजने के लिए इन्हीं पीली पत्र पेटियों का प्रयोग करें, जिससे राखियों का त्वरित और सटीक वितरण सुनिश्चित किया जा सके। राखी भेजते समय लिफाफे पर प्राप्तकर्ता का पूरा पता, पिनकोड सहित स्पष्ट और साफ अक्षरों में लिखा जाना अनिवार्य है, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त, प्रधान डाकघर रायगढ़ में भी राखी डाक स्वीकारने के लिए एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है, जहां से बहनें अपनी राखियाँ स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकती हैं।