महिला सुरक्षा और यातायात अनुशासन को समर्पित ‘सुरक्षा का…- भारत संपर्क

0
महिला सुरक्षा और यातायात अनुशासन को समर्पित ‘सुरक्षा का…- भारत संपर्क

शशि मिश्रा

बिलासपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा विशेष कार्यक्रम “सुरक्षा का वादा” का आयोजन किया गया। “रक्षा की डोर – कानून की ओर” ध्येय वाक्य पर आधारित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक ऑटो चालकों समेत 1000 से अधिक वाहन चालक, नागरिक, छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। महिला ऑटो चालकों ने भी अपने वाहनों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल महिलाओं, बच्चियों और बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का संकल्प दिलाना था, बल्कि शहर में बेहतर यातायात अनुशासन और ट्रैफिक सेंस विकसित करना भी रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत और संबोधन

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि एएसपी अर्चना झा ने “शियान चेतना” अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा—

“यह शहर हमारा है, और सड़कों की सुरक्षा, सुगमता और अनुशासन सभी की जिम्मेदारी है। मातृशक्ति की सुरक्षा केवल कानूनी नहीं, बल्कि नैतिक दायित्व भी है। सभी ऑटो चालक अपने आचरण और सेवा के माध्यम से शहर की कानूनी तहजीब को मजबूत करें।”

ऑटो चालकों का विशेष संकल्प

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ऑटो चालकों ने महिला, बालिका, बुजुर्ग और बच्चों की सुरक्षा के लिए निम्न संकल्प लिए—

यातायात नियमों का सदैव पालन करेंगे।

वर्दी, नेमप्लेट और चालक नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करेंगे।

महिलाओं से कभी अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे और रात्रिकालीन यात्रा में पूरी सतर्कता बरतेंगे।

जरूरत पड़ने पर 112 या नजदीकी थाने को तुरंत सूचित करेंगे।

त्योहारों या रात में भी अतिरिक्त किराया नहीं लेंगे।

ऑटो में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से लगाएंगे।

अनजान मार्ग पर जाने से पहले महिला यात्री की अनुमति लेंगे।

सभी कानूनी दस्तावेज और थर्ड पार्टी बीमा अद्यतन रखेंगे।

स्कूल बच्चों के परिवहन में सभी सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे।

चेतना मित्रों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

इस अवसर पर “शियान चेतना” कार्यक्रम के एक माह पूर्ण होने पर सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता में योगदान देने वाले यातायात चेतना मित्रों, शियान चेतना मित्रों, अति वरिष्ठ नागरिकों और सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को एसएसपी रजनेश सिंह ने शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विशिष्ट उपस्थिति

कार्यक्रम में एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी अर्चना झा, एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार (प्रशिक्षु आईपीएस), जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, CMD कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे, NSS प्रमुख मनोज सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक अशोक श्रीवास्तव, अशीत पाल समेत 700 से अधिक गणमान्य नागरिक, स्कूल-कॉलेज छात्र और सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था, बल्कि शहर के सभी वाहन चालकों के बीच “कानून पालन ही सम्मान” का संदेश भी दृढ़ता से पहुंचाने का अवसर बना।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कपिल शर्मा की नींद उड़ाने वाला हरि बॉक्सर कौन, अलवर से कैसे पहुंचा अमेरिका? ये… – भारत संपर्क| CRPF जवान की पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए 10 लाख रुपये – भारत संपर्क| बिहार चुनाव से पहले बता रहे हार की वजह…राहुल गांधी के आरोप पर अमित शाह का…| शा. प्राथ.शाला बरदुली का छत गिरने से दो बच्चे गंभीर रूप से…- भारत संपर्क| Ayurveda Tips For Better Sleep : रात में घंटों नहीं आती है नींद, सोने से पहले…