Indo Western का ट्रेंड नहीं हुआ है पुराना, आप भी लें स्टाइलिंग टिप्स | How to…

0
Indo Western का ट्रेंड नहीं हुआ है पुराना, आप भी लें स्टाइलिंग टिप्स | How to…
Indo Western का ट्रेंड नहीं हुआ है पुराना, आप भी लें स्टाइलिंग टिप्स

Indo Western ड्रेस स्टाइल करने के टिप्स

इंडो वेस्टर्न कपड़े, भारतीय और पश्चिमी सभ्यता के परिधानों को मिलाकर बनाया जाता है. ये आपको अलग अलग कलर और डिजाइन में देखने को मिल जाते हैं. इसमें आपको शर्ट से लेकर कोट, ड्रेसेज, टॉप, स्कर्ट सब मिल जाएंगे. हालांकि इसे अधिकतर लोग सही तरीके से कैरी नहीं कर पाते हैं जिस वजह से उनका सारा लुक खराब हो जाता है. आइए जानते हैं इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज कैरी करने के कुछ स्टाइलिंग टिप्स.

ऑफिस हो या फिर आउटिंग, लगभग हर ओकेजन के लिए आप इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज स्टाइल कर सकती हैं. इन्हें खूबसूरती से स्टाइल करने पर बेहतरीन लुक मिल सकता है. इसे पहनते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान.

1.इंडो वेस्टर्न शर्ट

ऑफिस में रोज बोरिंग शर्ट पैंट पहनने की बजाय आप स्टाइलिश तरीके से इंडो वेस्टर्न शर्ट पहन सकते हैं. ये आपके लुक को प्रोफेशनल रखते हुए उसमें एक ट्रेडिशनल टच भी देगा.

2.स्टाइलिश कुर्तियां

इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज चुनते वक्त फैब्रिक का खास ध्यान रखें. ऑफिस में ये आपको ट्रेडिशनल के साथ साथ अट्रैक्टिव लुक देंगे. इन डेली वियर कुर्ती में ट्रेडिशनल के साथ साथ आपको एक प्रोफेशनल टच भी मिलेगा जिस वजह से आप इसे ऑफिस की मीटिंग के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं.

3.को-ओर्ड सेट

आजकल को-ओर्ड सेट काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. इन्हें आप आसानी से ऑफिस या फिर आउटिंग के लिए स्टाइल कर सकती हैं. आप चाहें तो अपनी पसंद की फैब्रिक लेकर मनपसंद डिजाइन में को-ओर्ड सेट बनवा सकती हैं.

ऑफिस के लिए कैसे स्टाइल करें इंडो वेस्टर्न आउटफिट?

1.आप इंडो वेस्टर्न शर्ट को फिटेड पैंट या फिर पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. आप चाहें तो वाइब्रेंट कलर और डिटेल्ड डिजाइन को बैलेंस करके भी स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.

2.इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ एक्सेसरीज सोच समझकर चुनें. ये आपके लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. इन आउटफिट के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी ही पेयर करें. ज्यादा ओवर ज्वेलरी कैरी करने से कई बार आपका लुक खराब हो सकता है.

3. अधिकतर लोग सिर्फ अपने आउटफिट पर ध्यान देते हैं और फुटवियर को नजरअंदाज करते हुए जो सामने दिखता है उसे पहन लेते हैं. लुक को खराब करने के पीछे ये आपकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक है. आप हमेशा अपने आउटफिट के कलर, फैब्रिक और टाइप के हिसाब से ही फुटवियर चुनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क