करोड़ों के घोटाले बाज उद्योगपति हरविलास अग्रवाल अपने भाईयों के खिलाफ अपना रहे झूठा… – भारत संपर्क न्यूज़ …
रायगढ़। करोड़ों के घोटाले औऱ 420 के आरोपी हरविलास अग्रवाल ने अपने खिलाफ हुई एफआईआर से घबरा गए हैं और विभिन्न समाचार पत्रों में छपी उनकी घोटले की कहानी से वे काफी विचलित हो उठे हैं। उन्होंने फिर से झूठ का सहारा लेते हुए अपने भाईयों के खिलाफ मारपीट का झूठा प्रोपोगंडा फैलाकर उन्हे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। जबकि परिजनों मीडिया को बताया कि हरबिलास ने ही रायपुर में उनके साथ काफी बर्बतापूर्वक मारपीट की जिससे उन्हे चोटें भी आई है। रायपुर के तेलीबांधा में नामजद रिपोर्ट भी दर्ज है। अपने आप को पाकसाफ बताने वाले हरबिलास ने फर्जी गिफ्ट डीड बनवाकर उसे नोटरी से सत्यापित भी करवा लिया। जबकि गिफ्ट डीड को केवल रजिस्ट्रार (पंजीयक) ही वैध रूप से निष्पादित कर सकता है, नोटरी को इसकी अनुमति नहीं होती। पुलिस की जांच में इस मामला का पूरे फर्जावाड़ा सामने आया और पूंजीपथरा थाने में हरविलास अग्रवाल और उसके दोनों बेटों आयुष अग्रवाल और प्रणव अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है । अब गिरफ्तारी के भय से बचने के लिए और समाज में अपने आप के पाक साफ साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
हरविलास के बड़े भाई पीड़ित पक्ष ने मीडिया से भी आग्रह किया है कि हरविलास द्वारा फैला जा रहा मारपीट का मामला पूरी तरह झूठ और एक षड्यंत्र है वे सच्चाई का पता लगाकर उनका पक्ष भी सामने रखें।
