चोटिल हाथी पहुंचा कोटमेर जंगल, वन अमला कर रहा निगरानी, केले…- भारत संपर्क

0

चोटिल हाथी पहुंचा कोटमेर जंगल, वन अमला कर रहा निगरानी, केले के साथ दवा मिलाकर खिलाया

कोरबा। जिले के करतला रेंज में पैरों में मोच व चोट लगने की वजह से लंगड़ा रहे चोटिल हाथी अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाया है। वह धीरे-धीरे चल रहा है जिसके कारण झुंड से पिछड़ जा रहा है। चोटिल हाथी अब कोटमेर जंगल पहुंच गया है। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे केले के साथ दवा मिलाकर फिर खिलाया ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने झुंड के साथ आसानी से चल-फिर सके। जहां चोटिल हाथी कोटमेर के जंगल में पहुंच गया है वहीं 48 हाथियों के दल ने बोतली के आतरपानी जंगल को अपना बसेरा बना लिया है।हाथियों का दल यहां विगत एक सप्ताह से जमा हुआ है। दल में शामिल हाथी शाम होने के बाद जंगल से निकलते हैं और बोतली एवं आसपास के गांवों में खेतों में पहुंचकर वहां मौजूद अरहर व धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद सुबह होने से पहले फिर आतरपानी जंगल लौटकर वहां विश्राम करने लगते हैं। क्षेत्र में हाथियों के झुंड के सक्रिय रहने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। उधर कुदमुरा रेंज में उत्पात मचाकर वन विभाग के नाक में दम करने वाला 12 हाथियों का दल बीती रात आगे बढकऱ हाथी पहुंच गया है। हाथियों के दल को आज सुबह यहां के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया जबकि तीन हाथी कुदमुरा व गीतकुंआरी के जंगल में अभी भी सक्रिय हैं जिनकी निगरानी वन विभाग द्वारा की जा रही है। उधर कटघोरा वनमंडल के पसान व केंदई रेंज में हाथी समस्या अभी भी बनी हुई है। पसान रेंज के पनगंवा व सेमरहा में हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जबकि केंदई रेंज के कापा नवापारा व बेलबंधा पहाड़ में 22 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथियों का यह दल बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी वन विभाग द्वारा सावधानी बरतते हुए लगातार निगरानी ड्रोन कैमरे के जरिए कराई जा रही है साथ ही हाथियों की उपस्थिति वाले गांवों में लगातार मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारा तेंदुलकर को खाने में क्या-क्या पसंद है? सचिन की लाडली ने खुद किया शेयर| Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर दिखाई अपनी अनोखी कला, अंदाज देख डर गया बेचारा दूल्हा| PhD के लिए टेक्निकल कोर्सेज के अलग होंगे नियम! 2.5 साल में पूरी कर सकेंगे…| Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान का भी खुला खाता, फिर भी सुपर-4 में अभ… – भारत संपर्क| News9 Global Summit: 9-10 अक्टूबर को जर्मनी में होगा न्यूज-9 ग्लोबल समिट, ये दिग्गज… – भारत संपर्क