कुणाल हत्याकांड में पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, इंस्पेक्टर लाईन हाजिर, ST… – भारत संपर्क

0
कुणाल हत्याकांड में पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, इंस्पेक्टर लाईन हाजिर, ST… – भारत संपर्क

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह. (फाइल फोटो)
नोएडा में व्यापारी के 15 वर्षीय बेटे कुणाल की अपहरण के बाद हत्या के मामले में अचानक बीटा-2 थाना पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत ज़िले के तमाम पुलिस अधिकारी थाने में मौजूद थे.
व्यापारी के बेटे के अपहरण का मामला के बाद पुलिस की 10 टीमें बच्चे की तलाश कर रही थी. इसी बीच रविवार को बुलंदशहर की नहर से बच्चे का शव बरामद किया गया.
पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई
वहीं बुलंदशहर के नहर में मिले कुणाल के शव के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह देर शाम अपने दलबल के साथ बीटा-2 थाना पहुंची. यहां उन्होंने इस प्रकरण पर लापरवाही बरतने पर बीटा-2 इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है.
एसटीएफ करेगी मामले की जांच
इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइंस से विभागीय जांच के लिए भी आदेशित किया गया है. साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा से भी इस मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया है. वहीं इस घटना की जांच अब यूपीएसटीएफ को सौंपी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सलमान खान थे जिसके बड़े फैन, सनी देओल-अमिताभ भी नहीं दे सके टक्कर, 90s का सबसे… – भारत संपर्क| iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका? – भारत संपर्क| 31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क| राणा सांगा विवाद: काशी में सपा नेता पर चाकू से हमला, आखिलेश यादव ने सरकार क… – भारत संपर्क| भाई की मौत के बाद भाभी से की शादी… चार साल साथ रहने के बाद पीट-पीटकर मार…