सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश जारी-मची खलबली- भारत संपर्क

0

सचिवों का वेतन रोकने के निर्देश जारी-मची खलबली

कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना में कोताही बरतने वाले सचिवों पर बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। निर्धारित प्रतिशत में काम पूर्ण नहीं होने पर सचिवों के वेतन रोके जाएंगे। इस श्रेणी में जिले के 124 सचिव दायरे में आ रहे हैं। पंचायत सीईओ ने सचिवों का वेतन रोकने के संबंध में उपसंचालक पंचायत को निर्देश जारी किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत 60 प्रतिशत से कम प्लिंथ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सचिवों का वेतन रोकने की कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 24.02.2024 से 27.03.2024 तक स्वीकृत आवासों में से न्यूनतम 30 आवास अपूर्ण रहने के बाद भी 60 प्रतिशत से कम प्लिंथ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सचिव का वेतन रोकने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है। इस आदेश से पांचों विकासखण्ड के 124 सचिव प्रभावित हो रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क