वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर खेत बनाने की मंशा पर फिरा पानी- भारत संपर्क

0

वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर खेत बनाने की मंशा पर फिरा पानी

कोरबा। वन भूमि में कब्जा करने वाले लोगों की बाढ़ आ गई है। लोग मौका पाते ही जंगलों में घुसकर कब्जा करने की नीयत से खेत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। नया मामला फिर से सामने आया है, जहां जेसीबी मशीन लगाकर जंगल की जमीन में खेत बनाने का खेल खेला जा रहा था। जब वन विभाग के अधिकारियों की इसकी भनक लगी तो मौके पर दबिश देकर एक जेसीबी वाहन को जप्त किया गया है।
कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में मोरगा के एक व्यक्ति द्वारा केंदई वन परिक्षेत्र में भूलसीभवना के पास जेसीबी मशीन लगाकर वन भूमि में कब्जा करने की नियत से खुदाई की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर मौके पर वन अमले को भेजा जहां मौके पर एक जेसीबी मशीन खेत को बराबर करने का काम कर रही थी। इस दौरान कई पेड़ों को धराशाही भी कर दिया गया था। वन विभाग ने मौके पर जेसीबी पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेसीबी को जप्त कर लिया । जेसीबी का मालिक मोरगा निवासी बताया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क