वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर खेत बनाने की मंशा पर फिरा पानी- भारत संपर्क
वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर खेत बनाने की मंशा पर फिरा पानी
कोरबा। वन भूमि में कब्जा करने वाले लोगों की बाढ़ आ गई है। लोग मौका पाते ही जंगलों में घुसकर कब्जा करने की नीयत से खेत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। नया मामला फिर से सामने आया है, जहां जेसीबी मशीन लगाकर जंगल की जमीन में खेत बनाने का खेल खेला जा रहा था। जब वन विभाग के अधिकारियों की इसकी भनक लगी तो मौके पर दबिश देकर एक जेसीबी वाहन को जप्त किया गया है।
कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में मोरगा के एक व्यक्ति द्वारा केंदई वन परिक्षेत्र में भूलसीभवना के पास जेसीबी मशीन लगाकर वन भूमि में कब्जा करने की नियत से खुदाई की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर मौके पर वन अमले को भेजा जहां मौके पर एक जेसीबी मशीन खेत को बराबर करने का काम कर रही थी। इस दौरान कई पेड़ों को धराशाही भी कर दिया गया था। वन विभाग ने मौके पर जेसीबी पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेसीबी को जप्त कर लिया । जेसीबी का मालिक मोरगा निवासी बताया जा रहा है।