महाविद्यालयों के डिग्री पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की रूचि…- भारत संपर्क

0

महाविद्यालयों के डिग्री पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की रूचि कम, नहीं भर रहे कालेजों के निर्धारित सीट

कोरबा। जिले में लगभग आठ निजी महाविद्यालय संचालित हैं। इन महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बी.कॉम सहित अन्य डिग्री पाठ?क्रम के साथ डिप्लोमा पाठ?क्रम में संचालित हो रहे हैं। लेकिन इन महाविद्यालयों में डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश की रुचि कम है। इससे प्रबंधनों की मुश्किलें बढ़ रही है। इससे प्रबंधन महाविद्यालयों के संचालन को लेकर चिंतित हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले के 25 शासकीय और निजी महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के पास बुधवार को अंतिम मौका रहा। पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा इस बार सरकारी महाविद्यालयों के बीए, बीएससी, बी.कॉम सहित अन्य डिग्री पाठक्रमों में विद्यार्थियों की प्रवेश कम है। इससे भी कम निजी महाविद्यालयों की है। जिले में सरकारी और निजी महाविद्यालयों को मिलाकर कुल 8215 सीटें हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए 14 हजार 601 आवेदन आए थे। लेकिन इनमें से 37 फीसदी सीटें ही भरी जा सकी है। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधनों की ओर से दो चरणों में प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। लेकिन विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया। हालांकि किसी कारण से प्रवेश से वंचित हो चुके विद्यार्थियों के समक्ष मंगलवार को अंतिम अवसर है। इसके बाद तिथि बढ़ाने की उमीद नहीं है। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।पंजीकृत विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। उपस्थित विद्यार्थियों का महाविद्यालय की ओर से संकायवार प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को शुल्क सहित अन्य आवश्यक दस्तोवज जमा करना होगा। महाविद्यालयों में प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों ने अलग-अलग महाविद्यालय में प्रवेश के लिए लगभग 14 हजार से अधिक आवेदन किए थे। लेकिन अब प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 29&& विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेलर मालिक संघ का ऐलान; भाड़ा नहीं बढ़ा तो 26 जुलाई से होगा आंदोलन  – भारत संपर्क न्यूज़ …| करीना की डाइटिशियन ने बताया क्यों मंगलवार को नहीं खाना चाहिए नॉनवेज| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं…- भारत संपर्क| करीना कपूर की इस फ्लॉप फिल्म की ओरिजनल मूवी ने की थी जबरदस्त कमाई, जरीना वहाब ने… – भारत संपर्क| Google Gemini और ChatGPT पर भारी पड़ा ये AI, एपल लवर्स हुए लट्टू! – भारत संपर्क