इंटरनेशनल गैंग, डिजिटल अरेस्ट और करोड़ों की ठगी… बागपत से 8 साइबर जालसाज … – भारत संपर्क

0
इंटरनेशनल गैंग, डिजिटल अरेस्ट और करोड़ों की ठगी… बागपत से 8 साइबर जालसाज … – भारत संपर्क

बागपत पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यूपी के बागपत जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे इंटरनेशनल गैंग का खुलासा किया है, जो डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए ठग चुका है. इस गिरोह का सरगना इंडिया में ऑनलाइन बेटिंग गेम बंद होने के बाद दुबई में बैठकर पूरा नेटवर्क ऑपरेट करता था. इस गिरोह में शामिल सभी आठ सदस्य दोस्त हैं. पुलिस ने आठ दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि मनीष नाम का युवक, जो सरगना है वो अभी दुबई में है.
दरअसल, बागपत पुलिस की साइबर टीम को सूचना मिली थी कि विजय नाम के एक युवक से डिजिटल अरेस्ट कर सात लाख की ठगी हुई थी. जिसके बाद साइबर टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही थी तो पुलिस ने आठ लोगों हर्ष गोयल, तुषार, आमिर, विशु तोमर, ललित, उज्ववल और आरिफ को हिरासत में ले लिया.

ऑनलाइन फ्रॉड का रास्ता दिखाया
वहीं पुलिस पूछताछ में हर्ष ने बताया कि उसकी मुलाकात मोहित से हुई थी, जिसके बाद उसने उसे और तुषार व ललित को अपने साथ जोड़कर ऑनलाइन फ्रॉड का रास्ता दिखाया. बताया कैसे खाता खुलवाना है, कैसे फ्रॉड करना है. इसके लिए कई ऑनलाइन ऐप बनाए गए, जिसमें बेटिंग से लेकर गेमिंग तक शामिल थे, जिसके बाद उन्होंने अपने बाकी साथियों को भी जोड़ लिया.
टेलीग्राम पर टास्क दिया जाता
पहले सामने वाले को टेलीग्राम पर टास्क दिया जाता और फिर उससे मोटी रकम खाते में ट्रांसफर करा ली जाती और जैसे ही पैसा आता तो उस अकाउंट को बंद कर दिया जाता था. इसी गैंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिनमें कोलकाता में हुई बड़ी ठगी भी शामिल है.
बागपत की साइबर पुलिस ने इस गिरोह के पास से बड़ी संख्या में ATM, क्रेडिट कार्ड और कई खातों की डिटेल्स बरामद की है. इसी के साथ पुलिस ने इनके पास से एक थार गाड़ी और स्कॉर्पियो बरामद की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मौसी का अपने भांजे से अफेयर, एक 25 साल का तो दूसरा 19; कोर्ट में शादी के लि… – भारत संपर्क| इंटरनेशनल गैंग, डिजिटल अरेस्ट और करोड़ों की ठगी… बागपत से 8 साइबर जालसाज … – भारत संपर्क| JDU को लग सकता है बड़ा झटका, RJD का दामन थामेंगे डॉक्टर संजीव!| Raigarh: नवरात्रि पर समाजसेवी संजय एन आर परिवार ने दी सौगात, बंजारी मंदिर परिसर में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या- भारत संपर्क