इंटक ने 5 पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता- भारत संपर्क
इंटक ने 5 पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
कोरबा। जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में इन दिनों श्रमिक संगठनों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां बीते कुछ दिन पूर्व एचएमएस यूनियन से सदस्यों का निष्कासन हुआ और एटक यूनियन में बड़ी संख्या में श्रमिक सदस्यों ने सदस्यता ली। इसके बाद फिर देर शुक्रवार शाम इंटक यूनियन द्वारा एक पत्र जारी कर अपने पांच सदस्यों को उनकी गलत नीतियों को वजह से यूनियन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इंटक यूनियन ने पत्र जारी कर बताया कि संगठन विरुद्ध कार्य को देखते हुए उक्त सदस्यों 28 सितंबर को शाम 6:00 बजे से इंटक के द्वारा प्रदत्त सभी पदों से 5 साल के लिये निष्कासित किया जाता है। निष्कासित पदाधिकारीयों के में सोनू पटेल उपाध्यक्ष कुसमुंडा क्षेत्र, राजू लाल सोनी अध्यक्ष कुसमुंडा परियोजना, निर्मल कुमार चंद्रा सचिव कुसमुंडा परियोजना, श्याम सुंदर इकाई अध्यक्ष कुसमुंडा क्षेत्र और शेष कुमार इकाई सचिव कुसमुंडा क्षेत्र शामिल हैं।
बॉक्स
यूनियनों के बीच बढ़ी खींचतान
एटक के अधिवेशन में एचएमएस के केन्द्रीय सचिव समेत अन्य के प्रवेश के साथ ही श्रमिक हल्के में राजनीति गरमा गई है। एटक ने जहां 300 सदस्यों के प्रवेश का दावा किया है तो एचएमएस ने इसे नकार दिया है। इस संबंध में एचएमएस के अध्यक्ष मिलन कुमार पांडेय कुसमुंडा क्षेत्र ने कहा है कि बृजलाल पनिका एचएमएस संगठन को छोडक़र अपने 300 साथियों के साथ एटक यूनियन में शामिल हुए हैं यह बात बिलकुल निराधार है। उनका कहना है कि पूर्व में ही संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 1 अक्टूबर को उन्हें तत्काल प्रभाव से सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन 38 पदाधिकारियों ने सामूहिक हस्ताक्षर किया है उन पर दबाव बनाया गया है। इस तरह श्रमिक संगठनों के बीच राजनीति गरमा गई है।