सचिव व पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच पूरी, करीब 16.50 लाख की…- भारत संपर्क

0

सचिव व पूर्व सरपंच के खिलाफ जांच पूरी, करीब 16.50 लाख की मिली वित्तीय अनियमितता , पंचायत में विकास कार्य छोड़ नेतागिरी करने वाले सचिव मोहन कौशिक पर कसा शिकंजा

कोरबा/पाली। भ्रष्ट सचिव मोहन कौशिक के स्थानांतरण रूकवाने सचिव संघ जिला पंचायत सीईओ को गुमराह करते हुए ज्ञापन सौंपा था कि गलत तरीके से सचिवों का स्थानांतरण किया जा रहा है और स्थानांतरण नहीं रूका तो कलमबंद हड़ताल की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ ने सचिव संघ की भी बात मानी और उन्हें आश्वस्त किया कि जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यहां मामले का खुलासा होने के बाद जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तानाखार में पदस्थ सचिव मोहन कौशिक का स्थानांतरण करने यहां के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सचिव मोहन कौशिक पर आरोप लगाया गया था कि मोहन कौशिक 65 किलोमीटर कथरीमाल से आना-जाना करता है। पंचायत प्रतिनिधियों ने महीनों से उनसे अपील करते रहे कि पंचायत में ही रहें। लेकिन मोहन कौशिक की हठधर्मिता जारी रही और महीने में एक या दो बार पहुंच जाते तो बड़ी बात होती। तंग आकर सरपंच सहित प्रतिनिधियों ने डॉ. पवन सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर से गुजारिश की। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग ने सचिव मोहन कौशिक को तानाखार से हटाकर दम्हामुड़ा कर दिया था।

बॉक्स
स्थानांतरण के बाद सचिव संघ ने सीईओ नाग को किया गुमराह करने की कोशिश

तानाखार से हटाने के बाद सचिव मोहन कौशिक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के पास पहुंचा, लेकिन डॉ. पवन सिंह ने कोई भी सहयोग करने से इंकार कर दिया, क्योंकि तानाखार के ग्रामीणों से मिलकर डॉ. पवन वस्तुस्थिति से पहले ही अवगत हो चुके थे। यहां काम न बनने से सचिव संघ को गुमराह किया और सचिव संघ मोहन कौशिक का स्थानांतरण रूकवाने जिला पंचायत सीईओ से मिले और स्थानांतरण न रूकने पर हड़ताल की धमकी देकर दबाव बनाने का कोशिश की, लेकिन सीईओ की जांच में मोहन कौशिक की हठधर्मिता और पंचायत से हमेशा गायब रहने की पुष्टि हो गई।

बॉक्स
मोहन कौशिक पर पुन: शिकंजा : पूर्व सरपंच मालती राज और कौशिक से होगी 16.50 लाख की वसूली

जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर ग्राम पंचायत पोड़ी जनपद पंचायत पाली में वर्ष 2011-12 से वर्ष 2014-15 तक स्वीकृत कार्यों की अवैध रूप से आहरित राशि रूपए 34 लाख 61 हजार 972 रूपए में से कुल रूपए 18 लाख 12 हजार 284 रूपए नियमित एवं राशि रूपए 16 लाख 49 हजार 688 रूपए गबन पाया गया और जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसमें अनुशंसा की गई है और तत्समय पदस्थ रहे सचिव मोहन कौशिक एवं पूर्व सरपंच श्रीमती मालती राज से अनियमित आहरण की राशि 16 लाख 49 हजार 688 रूपए की वसूली की जाए और शासन को हुए नुकसान की भरपाई की जाए। जांच अधिकारियों के द्वारा की गई अनुशंसा के अनुसार ऐसे सचिवों पर विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| सूरजपुर का तक्षशिला मेधा परिसर युवाओं के लिए ‘ज्ञान तीर्थ – भारत संपर्क न्यूज़ …