डाटा एंट्री ऑपरेटर के विरुद्ध की गई शिकायत पर हुई जाँच,…- भारत संपर्क

0

डाटा एंट्री ऑपरेटर के विरुद्ध की गई शिकायत पर हुई जाँच, संविदा आधार पर हुई थी नियुक्ति

 

कोरबा। मिशन संचालक रा.गा. शिक्षा मिशन छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवम् जिला मिशन संचालक रा.गा. शि. मि. कोरबा (छ.ग.) के पत्र कमांक 2031/ स्थापना/एस.एस.ए./ विज्ञापन 2012-13/ कोरबा दिनांक 18/07/2012 के अनुक्रम में जिला नियुक्ति समिति कोरबा द्वारा संविदा आधार पर श्री मुरारीलाल पटेल डाटा एंट्री ऑपरेटर , सिमोन कुजूर डाटा एंट्री आपरेटर एवं नितेश सोनी डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर सीधी भर्ती की गई थी उक्त संविदा भर्ती किये गए डाटा एंट्री आपरेटर के सम्बन्ध में शिकायत की गई है कि उपरोक्त भर्ती कलेक्टर दर पर की गई है तथा संविदा दर पर वेतन भुगतान किया जा रहा है। तत्कालीन नियोक्ता अधिकारी के द्वारा इसकी जाँच की गई तथा राज्य कार्यालय के निर्देश आधार पर स्पष्ट किया गया था कि उक्त पदों पर भर्ती संविदा आधार पर ही की गई थी। वही इस सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के पत्र कमांक / एस.एस.ए./2016-17/कोरबा दिनांक 02/04/2017 में जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख दिया गया है कि उपरोक्त भर्ती किए गये तीनों कर्मचारी संविदा वेतन की पात्रता रखते हैं,अतः इस सम्बंध में कई गयी शिकायत दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होती है। उक्ताशय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय ने दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क