भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क


Apple Iphone ExportImage Credit source: Freepik
Made in India iPhone की विदेशों में जबरदस्त डिमांड है और ये बात विक्रेताओं द्वारा सरकार के साथ शेयर किए गए आंकड़ों से साफ पता चलती है. Apple ने अपने विक्रेताओं के जरिए अप्रैल से जून 2025 तिमाही के बीच भारत से 6 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन को निर्यात किया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 82 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है.
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान एक्सपोर्ट केवल 3.2 अरब डॉलर रहा, जिससे इस वर्ष की पहली तिमाही न केवल एपल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रही बल्कि स्मार्टफोन निर्यात के मामले में भी भारत की अब तक की सबसे अधिक तिमाही भी रही है.
Smartphone Exports में आया उछाल
इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार, बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple की बदौलत भारत का कुल स्मार्टफोन एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 58 प्रतिशत बढ़कर 7.72 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान केवल 4.9 अरब डॉलर से कहीं अधिक है. एक्सपोर्ट में अकेले एपल का निर्यात लगभग 78 फीसदी रहा है.
Trump Tariff से खड़ी हो सकती है बाधा
एपल का बढ़िया परफॉर्मेंस भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए एक बड़ी जीत है, लेकिन ट्रंप टैरिफ की वजह से इसकी स्थिरता को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हालांकि, अभी स्मार्टफोन निर्यात पर अस्थायी तौर पर छूट दी गई है क्योंकि इसकी अगली समीक्षा दो हफ्ते बाद होगी. अमेरिकी सरकार व्यापार विस्तार अधिनियम की धारा 232 की जांच कर रही है, जो राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर आयात शुल्क लगाने की अनुमति देती है. इस संबंध में 14 अगस्त तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है.
PLI Scheme से भारत के निर्यात में वृद्धि
भारत के स्मार्टफोन निर्यात में तेजी से हो रही वृद्धि को 2020 में शुरू की गई PLI स्कीम से बूस्ट मिला है. वित्त वर्ष 21 की बात करें तो स्मार्टफोन निर्यात केवल 3.1 अरब डॉलर था लेकिन वित्त वर्ष 25 तक यह बढ़कर 24.1 अरब डॉलर हो गया जिसमें एपल का योगदान 17.5 अरब डॉलर रहा है.
अब, अकेले वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ही भारत 7.72 अरब डॉलर को पार कर चुका है जिससे देश नए वार्षिक रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल के तीन प्रमुख विक्रेता वर्तमान में अपनी पीएलआई योजना के अंतिम वर्ष में हैं. एपल के अलावा, सैमसंग भी इंडिया एक्सपोर्ट को बढ़ाने में अहम योगदान दे रही है, सैमसंग का कुल स्मार्टफोन निर्यात 12 प्रतिशत है.