IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने खड़ी है बड़ी चुनौती, एमएस धोनी कैसे ल… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने खड़ी है बड़ी चुनौती, एमएस धोनी कैसे ल… – भारत संपर्क

क्या एमएस धोनी सीजन शुरू होने से पहले टीम के सामने आई परेशानी से निपट पाएंगे?Image Credit source: CSK
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जब आईपीएल 2024 में अपना खिताब बचाने उतरेगी, तो नजरें कप्तान एमएस धोनी पर होंगी. ये कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि वो ही टीम के सबसे बड़े स्टार हैं. इसकी वजह लेकिन इस बार थोड़ी अलग है क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही धोनी और उनकी टीम मैनेजमेंट के सामने कुछ अहम खिलाड़ियों की जगह भरने की चुनौती आ गई है. ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में चेन्नई को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसमें नया नाम जुड़ गया है श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मतीषा पतिरणा का, जिनका पहले फेज में खेल पाना लगभग असंभव दिख रहा है.
21 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पतिरणा को बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. पतिरणा को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो सीरीज के बीच से ही बाहर हो गए थे और फिर वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में श्रीलंका क्रिकेट के हवाले से बताया गया है कि इस चोट के कारण पतिरणा कम से कम 4-5 हफ्तों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे.
पतिरणा के बिना बड़ा चैलेंज
पतिरणा को ये चोट 6 मार्च को हुए दूसरे टी20 मैच के दौरान लगी थी और ऐसे में अगर कम से कम 4-5 हफ्तों का हिसाब लगाया जाए तो वो आईपीएल के पहले फेज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. टूर्नामेंट का पहला चरण 22 मार्च से चेन्नई में शुरू होगा, जिसमें CSK का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. इसके बाद 7 अप्रैल को इस फेज का आखिरी मैच होगा. ऐसे में पतिरणा का इन मैचों में खेलना लगभग मुश्किल ही है.
चेन्नई को इस दौरान 4 मुकाबले खेलने हैं और ऐेसे में धोनी को इन 4 मैचों में अपनी टीम को पतिरणा की कमी से उबारना होगा. श्रीलंकाई पेसर ने पिछले साल ही IPL में डेब्यू किया था और अपने ‘स्लिंगिंग एक्शन’ के दम पर डेथ ओवर्स में खास तौर पर टीम को संभालने में बड़ी भूमिका निभाई थी. ऐसे में आखिरी ओवरों की मुश्किल से निपटना चेन्नई और धोनी के सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा.
नहीं दिखेगा ये स्टार
सिर्फ पतिरणा ही नहीं, बल्कि चेन्नई को डेवन कॉनवे की कमी भी खलेगी. न्यूजीलैंड के इस स्टार ओपनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी. पतिरणा की तरह ही कॉनवे भी पिछले सीजन में टीम की जीत के स्टार रहे थे. उन्होंने टीम को दमदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में उनकी जगह भरने के लिए किसे मौका दिया जाए, ये फैसला लेना आसान नहीं होगा. CSK के पास इस रोल के लिए अजिंक्य रहाणे और न्यूजीलैंड के ही नए खिलाड़ी रचिन रविंद्र का विकल्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…