MSP मांगना क्या बुरी बात है? पुलिस वाले किसानों को दिल्ली नहीं आने दे रहे अ… – भारत संपर्क

0
MSP मांगना क्या बुरी बात है? पुलिस वाले किसानों को दिल्ली नहीं आने दे रहे अ… – भारत संपर्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (x)
राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज उत्तर प्रदेश के अमेठी में है और यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर केंद्र पर जमकर निशाना साधा. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए राहुल ने कहा कि किसान मांग क्या रहा है, वह तो यही मांग रहा है कि हमको MSP दो तो इसमें बुरी बात क्या है. पुलिस वाले किसानों को दिल्ली आने नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का काम मुद्दों को भटकाना है.
अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसान पुलिसवालों को खाना खिला रहे हैं जबकि पुलिसवाले किसान को दिल्ली आने से रोक रहे हैं. किसानों की एमएसपी की मांग पर उन्होंने कहा कि किसान मांग क्या रहा है, किसान मांग रहा है कि हमको एमएसपी दो तो इसमें बुरी बात क्या है. हमने लिखकर दे दिया है कि किसान को एमएसपी की गारंटी देंगे.
आप वीडियो देख रहे हो, वो पैसे गिन रहेः राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में किसान, युवा, गरीब और छोटे व्यापारी हमारे पास आए और उन्होंने अपने दिल की बात मुझे बताई. किसी ने महंगाई की बात की तो किसी ने बेरोजगारी की बात की तो किसी ने जीएसटी की शिकायत की. उन्होंने कहा कि पहली यात्रा में मैं यहां से नहीं गुजरा, इसलिए अब मैं ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लेकर अमेठी में आपके सामने हाजिर हूं.

आज देश के युवा मोबाइल फोन पर घंटों वीडियो देखते रहते हैं, एक दूसरे को वीडियो भेजते रहते हैं।
लेकिन अडानी-अंबानी के बेटे मोबाइल में वीडियो नहीं देखते, वो अपने पैसे गिनते हैं।
उसी तरह अमित शाह का बेटा जिसे बैट पकड़ना नहीं आता, आज हिंदुस्तान के क्रिकेट को चला रहा है।
ये इस देश pic.twitter.com/noo2vsLWyG
— Congress (@INCIndia) February 19, 2024

उन्होंने कहा, “आज देश के युवा मोबाइल फोन पर 7-8 घंटे वीडियो देखते रहते हैं, एक दूसरे को वीडियो भेजते रहते हैं. लेकिन अडानी और अंबानी के बेटे मोबाइल में वीडियो नहीं देखते, वो अपने पैसे गिनते रहते हैं. आप लोग वीडियो देखते रहते हो. जिसे बैट पकड़ना नहीं आता, आज हिंदुस्तान के क्रिकेट को चला रहा है. यही देश की सच्चाई है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में आग लगी हुई है. वहां पर मोदी सरकार ने दो समुदायों के बीच लड़ाई करवा दी. मणिपुर में लोगों को मारा गया है, कई लोगों के घर जला दिए गए हैं. वहां पर तो सिविल वार जारी है. लेकिन आज तक प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर नहीं गए.
इससे पहले राहुल गांधी की ‘न्याय यात्रा’ के अमेठी के गांधी चौक पहुंचने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और राहुल वापस जाओ के नारे भी लगाए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता जय श्रीराम का झंडा लेकर वहां पहुंच गए. पार्टी के जिलाध्यक्ष विष्णु मिश्रा की अगुवाई में राहुल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…| Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…