क्या शहबाज-मुनीर दुनिया को धकेल रहा परमाणु युद्ध की ओर, एटम विहीन पाकिस्तान की उठी… – भारत संपर्क

0
क्या शहबाज-मुनीर दुनिया को धकेल रहा परमाणु युद्ध की ओर, एटम विहीन पाकिस्तान की उठी… – भारत संपर्क

पाकिस्तान के ताजा हालात किसी से छिपे नहीं, आतंक की पौध को पानी देने वाला पाकिस्तान. भले ही अपने एटमी हथियारों की गीदड़भभकी दुनिया को दिखाता हो, लेकिन पाकिस्तान को एटम विहीन करना 21वीं सदी की सबसे बड़ी जरूरत है. क्योंकि पाकिस्तान जैसे गैर जिम्मेदार मुल्क के हथियार डिपो में एटम बम जैसा हथियार दुनिया के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया है.

जिसका प्रमाण Doomsday Clock के खतरे का आकलन करने वाले अमेरिकी थिंक टैंक Bulletin of the Atomic Scientists ने भी की है. बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट्स की The Nuclear Notebook 2025 में पाकिस्तान के एटम बमों को लेकर ऐसे दावे किए गए हैं. जो न सिर्फ दुनिया को चौंका रहे हैं, बल्कि ये भी बता रहे हैं कि पाकिस्तान के एटम बम कभी भी आतंकियों के हाथ लग सकते हैं और अमेरिका समेत पूरी दुनिया पर कहर ढा सकते हैं.

बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट्स की The Nuclear Notebook 2025 ने दुनिया को पक्के प्रमाण दे दिये हैं कि पाकिस्तान के हाथों में एटमी हथियार ठीक वैसे ही हैं जैसे छोटे से बच्चे के हाथों में बंदूक का होना.

दुनिया की आंखों में धूल झोंक रहा पाकिस्तान

बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट्स की सबसे नई रिपोर्ट का सार ये है कि पाकिस्तान दुनिया की आंखों में धूल झोंक रहा है. पाकिस्तान में दुनिया की सबसे बड़ी एटमी साजिश रची जा रही है. जिसका मकसद है दुनिया भर में चोरी छिपे न्यूक्लियर हथियारों की सप्लाई. यानी पाकिस्तान चुपके से अपने न्यूक्लियर हथियार दूसरे देशों को बेच रहा है ताकि वो अपना खाली खजाना भर सके.

The Nuclear Notebook 2025 में लिखा है कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के यूरेनियम संवर्धन की रफ्तार काफी तेज हो गई है
माना जा रहा है कि पाकिस्तान ये संवर्धन इसलिए कर रहा है ताकि वो यूरेनियम को बेच सके. इसके साथ साथ पाकिस्तान अपने एटम बम की संख्या को भी बढ़ा रहा है.

मुनीर के सिर पर परमाणु सनक

पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर कैसे परमाणु हथियारों का काला कारोबार कर रहे हैं और उनके सिर पर परमाणु सनक किस कदर सवार है. इसका सबूत खुद आसिम मुनीर ने कुछ दिन पहले अमेरिका में दे दिया था, तब आसिम मुनीर ने अमेरिका की जमीन पर खड़े होकर कहा था कि हम एटमी शक्ति हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे. यही वजह है कि अब पूरी दुनिया में पाकिस्तान को एटम विहीन करने की मांग तेज हो गई है.

परमाणु विहीन हो पाकिस्तान

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर की धरती से कहा कि मैं पूरी दुनिया के सामने ये सवाल उठाना चाहता हूं. कि क्या ऐसे गैर-जिम्मेदार और रोग-नेशन के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं. मैं मानता हूं पाकिस्तान के एटमी हथियारों को IAEA की निगरानी में लिया जाना चाहिए

वहीं बेंजामिन नेतन्याहू भी कह चुके हैं कि हमारा मिशन एक उग्रवादी इस्लामी शासन को परमाणु हथियारों से रोकना है. इसमें एक नाम ईरान का है, जो परमाणु बम बनाने की कोशिश में हैं. वहीं दूसरा नाम पाकिस्तान का है, जिसके पास परमाणु हथियार मौजूद हैं.

The Nuclear Notebook 2025 में पाकिस्तान के परमाणु बमों और उनके लॉन्चर के बारे में भी जानकारी दी है. दावा किया है कि पाकिस्तान दुनिया की आंखों में धूल झोंककर एटम बम भी बना रहा है और उन्हें लॉन्च करने वाली मिसाइलें भी.

परमाणु बम को भी किराए पर देने को तैयार पाकिस्तान

अब पाकिस्तान से जिस तरह एटमी बम को किराए पर देना शुरु किया है. उसके बाद फिर उसके एटम बम को जब्त करने की बात हो रही है, क्योंकि ये हथियार आतंकियों तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. इसे आप कैसे देखते हैं ?

पाकिस्तान में कभी लोकतंत्र रहा ही नहीं है, सोचिए जिस मुल्क में लोकतंत्र नहीं. जहां भ्रष्टाचार का ही बोलबाला है. वहां जिम्मेदार रवैये और लोकतांत्रिक सोच की उम्मीद भला कैसे की जा सकती है. यही वजह है कि दुनिया के कई देश पाकिस्तान को एटम विहीन करने की वकालत कर रहे हैं. क्योंकि पाकिस्तान से एटम बम का ब्लैक मार्केट चल रहा है और ये ब्लैक मार्केट आतंकियों तक परमाणु बम पहुंचाने का सबसे आसान रास्ता हो सकता है.

ब्यूरो रिपोर्ट, टीवी 9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या शहबाज-मुनीर दुनिया को धकेल रहा परमाणु युद्ध की ओर, एटम विहीन पाकिस्तान की उठी… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क| अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …| डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क