दीपका माइंस में घटित हादसे की आईएसओ सेफ्टी टीम ने की जांच- भारत संपर्क

0

दीपका माइंस में घटित हादसे की आईएसओ सेफ्टी टीम ने की जांच

कोरबा। दीपका माइंस में घटित हादसे की एसईसीएल आईएसओ सेफ्टी टीम ने जांच की है। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। बीते बुधवार को वजनी मोटर पंप में लगी पाइप टूटकर एसईसीएल कर्मी की पैर में गिरने की घटना हुई थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे अपोलो अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया था। घटना के हर पहलू की टीम ने बारीकी से जांच की है। जिसके आधार पर रिपोर्ट बनाई जाएगी। एसईसीएल में 30 नवंबर तक सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सुरक्षा पखवाड़ा में ही दीपका माइंस में हादसा सामने आया। क्रेन से उठाकर रखे मोटर पंप में लगी पाइप सीलिंग की जगह से टूटकर एसईसीएल कर्मी की पैर में गिरने की घटना हुई थी। दीपका विस्तार परियोजना के मैकेनिकल फिटर विकास नगर कुसमुंडा निवासी वरूण नाहक (36) को गंभीर चोट भी आई। एसईसीएल दीपका खदान के एल-1 पाइंट की घटना बताई गई। सुरक्षा के लिए गाइडलाइन का गंभीरता से पालन हो, इसके लिए एसईसीएल आईएसओ सेफ्टी की टीम दीपका खदान पहुंची। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद दीपका विस्तार परियोजना के दफ्तर में अधिकारियों की बैठक ली, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। एसईसीएल बिलासपुर आईएसओ सेफ्टी की टीम में मनोज कुमार और एनवी वंजरी शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| 365 Days Plan: 1198 रुपए में 365 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनिफिट्स हैं कमाल – भारत संपर्क