Jabalpur News: रप्पा-रप्पा काटूंगा… ‘मान्या सुर्वे’ की खुली धमकी, पुलिस न… – भारत संपर्क

0
Jabalpur News: रप्पा-रप्पा काटूंगा… ‘मान्या सुर्वे’ की खुली धमकी, पुलिस न… – भारत संपर्क

बदमाश ने बीच सड़क पर पकड़े कान और मांगी माफी
काली मां की कसम… जैसे बकरे की बलि दी जाती है वैसे रप्पा-रप्पा काटूंगा एक-एक को…! मशहूर फिल्म पुष्पा के डायलॉग की तरह ही जबलपुर के एक कुख्यात बदमाश मन्या सुर्वे ने सोशल मीडिया पर अपने दुश्मनों को इसी अंदाज़ में धमकी दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी. जिसके बाद पुलिस ने मन्या सुर्वे को गिरफ्तार कर उसी के क्षेत्र में उसका जुलूस निकाला और रास्ते भर कहलवाया कि अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है.
दरअसल गढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला सागर बाल्मीक उर्फ मन्या सुर्वे नाम के इस बदमाश के ऊपर जबलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जो मन्या सुर्वे के नाम से एक गैंग भी चलता है. कुछ दिनों पहले यह बदमाश एक हमले का शिकार हुआ था. कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद जैसे ही वह अस्पताल से बाहर आया वैसे ही उसने अपने विरोधियों से बदला लेने की ठान ली.

वीडियो बनाकर फैलाई दहशत
मन्या सुर्वे ने सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह फिल्म पुष्पा के अंदाज़ में यह कहते नजर आया कि ‘काली मां की कसम… जैसे बकरे की बलि दी जाती है वैसे रप्पा-रप्पा काटूंगा एक-एक को.’ वीडियो में उसने अपने दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कई और धमकियां भी दीं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की. पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर सागर बाल्मीक उर्फ मन्या सुर्वे को मेडिकल कॉलेज के पास स्थित बड्डा दादा मैदान से घेराबंदी कर दबोच लिया. उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए.
अपराधियों में हड़कंप
थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार मन्या सुर्वे के खिलाफ पहले से ही मारपीट, धमकी, हमला, अवैध हथियार रखने समेत करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह क्षेत्र में अपने गैंगस्टर रवैये और दबंगई के कारण चर्चा में रहता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब इलाके में हाथ जोड़कर ये कहते हुए घुमाया की अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है. जिसके बाद उसका पूरा रौब ठंडा पड़ गया.
गिरफ्तारी के बाद वह अपराध से तौबा करने की बात कहने लगा. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. गढ़ा थाना क्षेत्र में इस कार्रवाई के बाद पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क| डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर ओपी चौधरी ने दी बधाई – भारत संपर्क न्यूज़ …