महिला दिवस के उपलक्ष में जय वन्दे मातरम् रुद्रानी सेना…- भारत संपर्क


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
के उपलक्ष में जय वन्दे मातरम् रुद्रानी सेना द्वारा महिला सम्मान समारोह का कार्यक्रम के सामुदायिक भवन मुरूम खदान में किया गया जिसमें महिलाओं को सम्मानित किया गया खेलकूद कराया गया कुर्सी दौड़ कराया गया व साथ ही महिलाओ द्वारा नाच गाना किया गया और साथ ही अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन कराया गया एवं विजेताओ को उपहार के साथ सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं जय वन्दे मातरम् रुद्रानी सेना के पदाधिकारी और सदस्य रहे अतिथि श्री राजेंद्र सिंह प्रदेश संयोजक, जय वंदे मातरम संगठन छत्तीसगढ़,वार्ड क्रमांक 58 की पार्षद श्रीमती कमला पुरुषोत्तम पटेल उपस्थित रहे साथ ही श्री दुष्यंत सिंह, नगर उपाध्यक्ष, जय वंदे मातरम संगठन,श्री तरुण सरोज, प्रदेश सह मंत्री, जय वंदे मातरम संगठन रिशु शर्मा जिला उपाध्यक्ष रुद्राणी सेना जय वंदे मातरम संगठन अनामिका दुबे,विभाग सह संयोजिका रुद्रानी सेना जय वन्दे मातरम् संगठन व
श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान छत्तीसगढ़ प्रभारी बीनू अग्रवाल, मनोज बेकरी की ओनर, सुश्री रूपाली श्रीवास्तव, नगर संयोजिका रुद्राणी सेना पल्लवी मैडम नगर निगम से कविता महंतो जी उपस्थित रहे सभी अतिथिगण उपस्थित रहे और रन्द्राणी सेना द्वारा सभी अतिथिगणो को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रन्द्राणी सेना महिला सशक्ति की अध्यक्ष पूजा प्रजापति, कुसुम महेश्वरी, हेमलता साहू,रानू सोनी व अन्य सैकड़ो की संख्या मे सदस्यगण उपस्थित रहे।
