त्योहारी सीजन में सड़क पर लग रहा जाम- भारत संपर्क
त्योहारी सीजन में सड़क पर लग रहा जाम
कोरबा। त्योहारी सीजन में शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्ग के किनारे सड़क पर खड़ी बेतरतीब पार्किंग ने लोगाें की परेशानी बढ़ा दी है। इतवारी बाजार, पावर हाउस रोड, टीपी नगर से लेकर घंटाघर, सुभाष चौक व कोसाबाड़ी मार्ग पर लोग दुकान के बाहर दोपहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ी कर रहे हैं। इससे मार्ग संकरा हो रहा है। मार्ग पर बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। इसे लेकर लेागों को काफी असुविधा हो रही है। वहीं दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सबसे अधिक परेशानी इतवारी बाजार पीपल पेड़ के पास बनी हुई है। समीप ही जिला सहकारी बैंक संचालित है। यहां पहुंचने वाले खाताधारक दोपहिया वाहनों को पडे़ के नीचे बीच सड़क पर खड़ी कर रहे हैं। इससे आवाजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।