*jashpur News:-हरियाली धरती की श्रृंगार हैं, इस श्रृंगार को बचाने सबकी…- भारत संपर्क

0
*jashpur News:-हरियाली धरती की श्रृंगार हैं, इस श्रृंगार को बचाने सबकी…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर,कोतबा:-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ एक माँ के नाम पर्यावरण संरक्षण एवं सवर्धन अभियान कार्यक्रम के अंतगर्त कोतबा पुलिस टीम ने शुक्रवार को हाईस्कूल कोतबा में संस्था के प्राचार्य बच्चें और जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में नीम, आम,जामुन,अमरूद सहित विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधरोपण कर उसके सवर्धन और संरक्षण का संकल्प लिया.
पौधरोपण का महत्व बताते हुए चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक पौधा लगाकर हम पर्यावरण का संरक्षण और सवर्धन कर सकते हैं. जिससे आने वाली पीढ़ी को शुद्घ वायु एवं छांव और ऑक्सीजन मिल सके।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये अनिवार्य रूप से हमें वनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद तय करनी चाहिये.यह अभियान अपने भीतर जगाकर ही किया जा सकता है.वर्तमान समय में जिस तेजी से गर्मियां तेजी से बढ़ रही है.उसका एक मात्र पेड़ लगाकर ही रोका जा सकता हैं।

हाईस्कूल के प्राचार्य फिलमोन एक्का ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये सबकी सहभागिता जरूरी है.हर व्यक्ति पौधा जरूर लगाये उसकी देखभाल भी अच्छी तरह से करे।उन्होंने कहा कि हरियाली धरती का श्रृंगार हैं. इस श्रृंगार को बचाने की सबकी जिम्मेदारी है.धरा को हरा भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधरोपण का संकल्प लेते हुए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिये।हाईस्कूल में पौधारोपण के बाद चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने अपने स्टॉप के साथ चौकी परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार वृक्ष लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल…| UP IAS Transfer List: यूपी में 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव … – भारत संपर्क| जिसे बम बताते हैं राहुल गांधी, वो निकली छुरछुरी… टीवी9 बैठक में गिरिराज…| Viral: बीच सड़क ने पर आंटी ने की ऐसी गलती, वीडियो देख लोग लेने लगे मजे| Grow Garlic At Home: महंगे लहसुन को घर में उगाना है आसान, जान लें पौधा लगाने का…