जशपुर पुलिस ने गौ वंश को तस्करी होने से बचाया, झारखंड ले जा रहे थे अज्ञात आरोपी, 2… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
जशपुर पुलिस ने गौ वंश को तस्करी होने से बचाया, झारखंड ले जा रहे थे अज्ञात आरोपी, 2… – भारत संपर्क न्यूज़ …

जशपुर/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये लगभग 250 मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

आज प्रातः लगभग 05 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर-झारखंड सीमा से लगे ग्राम डड़गांव में अज्ञात आरोपी अपने पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.एम. 4170 में तिरपाल ढंककर क्रूरतापूर्वक मवेशी को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल दल-बल के साथ उक्त वाहन का पीछा करने हेतु रवाना किया गया, तस्करी कर रहे पीकअप वाहन के चालक ने पुलिस के आने की भनक पाकर अपने वाहन को तेज गति से दौड़ाने लगा, इससे उसका वाहन से नियंत्रण हट गया एवं खेत में जाकर पलट गया। पुलिस का पीछा करने पर वह अपने वाहन को वहीं खेत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा उक्त पीकअप वाहन को कब्जे में लेकर ट्राली को खुलवाया गया जिसमें 10 नग गौवंश सही सलामत पाये गये एवं 02 नग मवेशियों की मौत हो गई थी। उक्त गौवंश को जप्त कर पोरतेंगा के गोठान में सुरक्षार्थ रखवाया गया है। चैकी मनोरा में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, प्र.आर. 443 प्रीतम टोप्पो, आर. 438 भीखराम, आर. 410 जगजीवन प्रसाद, आर. 459 रविन्द्र पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क