आठ महीने की प्रेग्नेंट बीवी को लेकर माइकल जैक्सन के कॉन्सर्ट में पहुंचे जावेद… – भारत संपर्क

0
आठ महीने की प्रेग्नेंट बीवी को लेकर माइकल जैक्सन के कॉन्सर्ट में पहुंचे जावेद… – भारत संपर्क
आठ महीने की प्रेग्नेंट बीवी को लेकर माइकल जैक्सन के कॉन्सर्ट में पहुंचे जावेद जाफरी, कहा- उसकी जिद थी

जावेद जाफरी, माइकल जैक्सन Image Credit source: सोशल मीडिया

‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन ने दुनिया को ‘मूनवॉक’ नाम का डांसिंग स्टाइल दिया है. इंडिया में चंद ऐसे एक्टर्स हैं जो माइकल जैक्सन का ये ‘मूनवॉक’ बखूबी से परफॉर्म कर सकते हैं, इन एक्टर्स में प्रभु देवा, ऋतिक रोशन और जावेद जाफरी का नाम शामिल है. जावेद जाफरी ने इंडिया के सबसे पहले डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’ की शुरुआत की थी. देश को डांस का दीवाना बनाने वाले जावेद और उनकी पत्नी हबीबा जाफरी खुद माइकल जैक्सन के दीवाने हैं.

हाल ही में सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 में जावेद जाफरी बतौर मेहमान शामिल हुए थे. JDJ के मंच पर उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बीवी की जिद की खातिर उन्हें अपनी 8 महीने प्रेग्नेंट बीवी को माइकल जैक्सन के कॉन्सर्ट में लेकर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें

बीवी ने की थी जिद

जावेद ने कहा,”माइकल जैक्सन पहली बार इंडिया में आने वाले थे, मुंबई में उनका ग्रैंड कॉन्सर्ट था और इस कॉन्सर्ट में लाखों की भीड़ आने वाली थी. उस वक्त मेरी पत्नी 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं. और उन्हें वो कॉन्सर्ट लाइव देखना था. हमने हबीबा समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानीं. आखिरकार मैं उन्हें उनकी हैवी प्रेग्नेंसी में माइकल जैक्सन का कॉन्सर्ट देखने लेकर गया और उन्होंने सबसे आगे की लाइन में खड़े होकर पूरा शो देखा और एन्जॉय किया.”

माइकल जैक्सन ने लगाया था गले

जावेद जाफरी ने बताया इस कॉन्सर्ट से पहले उन्हें माइकल जैक्सन से मिलने का मौका मिला था. उन्होंने कहा, “न्यूयॉर्क में इंडियन कम्युनिटी ने एक अवार्ड शो होस्ट किया था. इस शो में माइकल जैक्सन को भी आमंत्रित किया गया था. उन्हें इंडिया तरफ से सम्मानित किया जाने वाला था. जब माइकल जैक्सन मंच पर आए तब जावेद जाफरी ने उनसे पूछा कि क्या वो उन्हें गले लगा सकते हैं? उनकी ये गुजारिश ‘किंग ऑफ पॉप’ ने मान ली और बड़े प्यार से उन्हें गले लगाया. जावेद जाफरी ने आगे कहा कि वो ये पल जिंदगी में कभी नहीं भूल सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिकायत के बाद ट्रेन में वेंडरों ने की थी यात्री की पिटाई, अब जबलपुर मंडल ने… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …