जवाहर सराफ बने सर्व सोनी समाज के अध्यक्ष, कमल सोनी को सचिव…- भारत संपर्क

0
जवाहर सराफ बने सर्व सोनी समाज के अध्यक्ष, कमल सोनी को सचिव…- भारत संपर्क

सर्व सोनी समाज की हुई बैठक
समाज हित के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
सर्वसम्मति से जवाहर सराफ को बनाया गया अध्यक्ष,कमल सोनी होंगे सचिव
बिलासपुर, आज श्याम सदर में सर्व सोनी समाज की बैठक आहूत की गई,जिसमे 7 अलग अलग सोनी समाज के अग्रज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।जिला सराफा के अध्यक्ष कमल सोनी ने अपने संबोधन में सभी सोनी समाज के लोगो को एक साथ जोड़ कर समाज को संघटित कर एक संघटन बनाने बनाने की बात कहि, जिससे अलग अलग जगह से होने के कारण सोनी समाज बिखरा हुआ हैं सभी को एक जुट होने की महती आवश्यकता है जिससे सोनी समाज को सामाजिक व राजनीतिक पहचान बन सके। इस प्रस्ताव को सहज स्वीकारते हुए सभी समाज प्रमुखों ने मिलकर जवाहर सराफ को सर्व सोनी समाज का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया। वही बिलासपुर सराफा के अध्यक्ष को सचिव की जवाबदारी दी गई आज की बैठक में अध्यक्ष सचिव के साथ की कोषाध्यक्ष सह सचिव उपाध्यक्ष आदि की भी घोषणा की गई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष जवाहर सर आपने कहा कि जल्द ही सभी समाज प्रमुख से सभी सदस्यों का नाम पता लेकर सर्वस्विनी समाज की एक डायरेक्टरी बनाई जाएगी जिससे सभी एक दूसरे से जुड़ सकें इसके साथ समाज का एक बैंक अकाउंट भी खोला जाएगा वह आने वाले समय में एक भव्य सर्व सोनी समाज के भवन का निर्माण करने की भी बात कही।
कार्यक्रम अयोध्यावासी, मारवाड़ी सोनी रीवा पारी,गुजराती सोनी,पंजाबी सोनी,सिन्धी सोनी समाज के लोगो ने अपनी बात रखी।साथ ही आगामी समय मे एक बड़ा आयोजन कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।आज की बैठक में प्रमुख रूप से जवाहर सराफ ,कमल सोनी, अमित सोनी, विनोद सोनी,शंकर सोनी, विनोद सोनी,मदनलाल सोनी,जितेंद्र सोनी, विष्णु सोनी आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क