JDU को लग सकता है बड़ा झटका, RJD का दामन थामेंगे डॉक्टर संजीव!

0
JDU को लग सकता है बड़ा झटका, RJD का दामन थामेंगे डॉक्टर संजीव!
JDU को लग सकता है बड़ा झटका, RJD का दामन थामेंगे डॉक्टर संजीव!

RJD में शामिल होंगे डॉक्टर संजीव!

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल काफी तेज है. ऐसे में खबर है कि जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड के फायर ब्रांड विधायक में शुमार होने वाले डॉक्टर संजीव कुमार अब आरजेडी का दामन थाम सकते हैं. मिली खबर के अनुसार, डॉक्टर संजीव कुमार की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात भी हो चुकी है.

इस मुलाकात की एक तस्वीर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, जनता दल यूनाइटेड से पिछले कुछ वक्त से नाराज चल रहे खगड़िया के परबत्ता से विधायक डॉक्टर संजीव कुमार इस विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका दे सकते हैं. डॉक्टर संजीव जल्द ही राजद की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

3 अक्टूबर को थाम सकते हैं दामन

बताया जा रहा है कि तीन अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में डॉक्टर संजीव राजद की सदस्यता ले सकते हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के गोगरी में तीन अक्टूबर को एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया है. इसी सभा में डॉक्टर संजीव आरजेडी में शामिल हो सकते हैं.

पिछले कुछ समय से चल रहे नाराज

दरअसल, डॉक्टर संजीव पिछले कुछ वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे. कई बार उनके बयान जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ भी आ चुके थे. पिछले साल जब सीएम नीतीश कुमार ने जनवरी में महागठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ जाने का फैसला किया था, उस वक्त भी डॉक्टर संजीव अपने रुख को लेकर के चर्चा में आ गए थे.

डॉक्टर संजीव से इओयू ने विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश के मामले में पूछताछ भी की थी. परबत्ता इलाके में डॉक्टर संजीव की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. डॉक्टर संजीव अगर इस इलाके में जदयू को छोड़कर आरजेडी का दामन थमते हैं. ऐसी स्थिति में राजद को भूमिहार समुदाय का बड़ा लाभ मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मौसी का अपने भांजे से अफेयर, एक 25 साल का तो दूसरा 19; कोर्ट में शादी के लि… – भारत संपर्क| इंटरनेशनल गैंग, डिजिटल अरेस्ट और करोड़ों की ठगी… बागपत से 8 साइबर जालसाज … – भारत संपर्क| JDU को लग सकता है बड़ा झटका, RJD का दामन थामेंगे डॉक्टर संजीव!| Raigarh: नवरात्रि पर समाजसेवी संजय एन आर परिवार ने दी सौगात, बंजारी मंदिर परिसर में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या- भारत संपर्क