JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…
जेईई मेन 2026 का शेड्यूल जारीImage Credit source: Social Media
JEE Main 2026: नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार भी दो सेशन में जेईई मेन का आयोजन होगा. जेईई मेन 2026 पहला सेशन जनवरी और दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित होगा. इनमें सफल होने वाले अभ्यर्थी ही जेईई एडवांस्ड में शामिल होंगे. तो वहीं जेईई एडवांस्ड में टॉप स्काेर करने वाले अभ्यर्थी ही IITs में दाखिला लेंगे. यानी IITs में दाखिला लेने के लिए दो कठिन जेईई को पास करना होगा, लेकिन अब कोई भी छात्र बिना जेईई भी IITs में दाखिला ले सकता है. देश में संचालित कुल 23 IITs में से 6 बिना जेईई स्काेर के दाखिला देंगी.
आइए जानते हैं कि बिना जेईई दाखिला देने वाली 6 IITs कौन हैं? ये IITs कैसे यानी किस आधार पर बिना जेईई के दाखिला देंगी?
ये हैं 6 IITs, खड़गपुर ने अभी लिया फैसला
अभी तक देश की 23 IITs में से 5 IITs बिना जेईई स्कोर के अभ्यर्थियों को दाखिला देती थी. इसमें आईआईटी बांबे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी इंदौर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी गांधी नगर शामिल थी. इस ग्रुप में नया नाम आईआईटी खड़गपुर का जुड़ा है, जिसने बिना जेईई स्कोर के दाखिला देने की घोषणा की है.
स्पोर्ट्स कोटे और साइंस ओलंपियाड से दाखिला
असल में 23 में से ये 6 IITs बिना जेईई स्कोर के उन छात्रों को दाखिला देती हैं, जिनमें अतिरिक्त प्रतिभा हो. ये प्रतिभा खेल के साथ ही साइंस, मैथ्स ओलंपियाड में होनी चाहिए. सीधे शब्दों में कहे तो ये 6 IITs बिना जेईई स्कोर के स्पोर्ट्स कोर्ट और ओलंपियाड मेडल से दाखिला देती है. इसको लेकर सभी IITs ने गाइडलाइंस बनाई हैं. मसलन, ये IITs इंटरनेशनल, नेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता देती हैं.
सीटों की बात करें तोआईआईटी कानपुर ने ओलंपियाड कोटे के लिए बीटेक के 5 कोर्सेस की 17 सीटें आरक्षित की हैं. वहीं आईआईटी मद्रास ने ओलंंपियाड कोटे के लिए बीटेक के 17 कोर्सेस की 34 सीटें आरक्षित रखी हैं. आईआईटी मद्रास ने स्पोर्ट्स कोटे से भी दाखिला के लिए सीटें आरक्षित की हैं. वहीं आईआईटी बाम्बे, बीएससी मैथ्स में ओलपिंयाड कोटे से दाखिला देता है. इसी तरह आईआईटी गांधीनगर में भी ओलंपियाड कोटे से सीटें आरक्षित हैं. अधिक जानकारी संबंधित आईआईटी की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती हैं.
जेईई मेन में शामिल होना जरूरी
बेशक, स्पोर्ट्स और ओलंपियाड कोटे से देश की 6 IITs में बिना जेईई स्कोर के दाखिला मिल सकता है. ऐसे छात्रों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने से राहत मिलती है, लेकिन उन्हें जेईई मेन में शामिल होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-JNUSU Election: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट महागठबंधन से अध्यक्ष पद उम्मीदवार का नामांकन हो सकता है अवैध, ये नियम है वजह
