ज्वेलर ने बंदर को मार दी गोली… मौत के बाद बंदरों ने मनाया मातम! वन विभाग … – भारत संपर्क

बंदर का शव ले जाती वन विभाग की टीम
यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आदमी ने अपनी दुकान के बाहर पेड़ पर बैठे बंदर को शॉर्ट गन से गोली मार दी और वो बंदर मर गया. इसके बाद दर्जनों बंदर वहां जमा हो गये और हड़कंप मचा दिया. कुछ बंदर मरे हुए बंदर के पास बैठ गए. यही नहीं बंदरों ने बंदर के शव को उठाने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया.
बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने बंदरों को काबू करते हुए मृत बंदर के शव को कब्जे में लिया. मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के सुभाष बाजार का है. यहां पीपल ज्वेलर्स की दुकान के बगल में पीपल का पेड़ है. एक बंदर दुकान के बोर्ड को हिला कर इसी पेड़ पर चढ़ गया. यह देखकर दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता ने अपनी शॉर्ट गन से बंदर पर फायर कर दिया. इससे बंदर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.
बंदरों के हंगामा देख लोग भाग निकले
बंदर की मौत के बाद वहां कुछ ही मिनटों में कई बंदर जमा हो गए और मातमी आवाजें निकालने लगे. कुछ बंदर मरे बंदर के पास आकर बैठ गए. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. बंदरों का हंगामा देखकर सब लोग भाग निकले. बंदर की मौत के बाद लोगों ने उसके ऊपर कपड़ा डाल दिया, लेकिन इसके बाद भी वहां कई बंदर जमा हो गये. कुछ बंदर पेड़ पर बैठकर लोगों को डरा रहे थे.
वहीं कुछ बंदर शव के पास बैठ का मातमी आवाजें निकाल रहे थे. वो मरे बंदर का कपड़ा हटाकर उसे बार बार देख रहे थे. बंदरों की मातमी आवाजों का शोर हर इंसान को झकजोर रहा था. इसी दौरान कुछ बंदरों ने आरोपी पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसने अपने आपको दुकान में बंदकर बंदरों से बचा लिया.
आक्रोशित बंदरों ने वन विभाग की टीम को खदेड़ा
बंदर की मौत के बाद उसके साथी बंदरों के उपद्रव की खबर जब वह विभाग की टीम को मिली तो वो मौके पर पहुंची. उसने बंदर के शव को उठाने की कोशिश की, लेकीन अन्य आक्रोशित बंदरों ने टीम को खदेड़ लिया. कई घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने बंदरों पर काबू पाकर शव को कब्जे में लिया.
हमीरपुर वन रेंजर एसडी पाण्डेय की माने तो मृत बंदर के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:झांसी के गांव में दिखी पंचायत की असली लड़ाई! प्रधान और पूर्व प्रधान भिड़े, फटे कपड़े जमकर लात-घूंसे