युवतियों व महिलाओं के लिए यादगार बना झरोखा एक्जीबिशन – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
युवतियों व महिलाओं के लिए यादगार बना झरोखा एक्जीबिशन – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, शहर की युवतियों व महिलाओं के लिए पहली बार होटल एकार्ड में झरोखा एक्जीबिशन का शानदार दो दिवसीय आयोजन आर्गेनाइजर हर्षिनी बंसल व गरिमा जैन ने किया। वहीं इस एक्जीबिशन में देश के महानगरों की अनेक ब्रांडेड कंपनियों व स्थानीय शो रुम की चीजों को विशेष प्राथमिकता दी गई। जिसे युवतियों व महिलाओं ने बेहद सराहा साथ ही झरोखा एक्जीबिशन को अच्छा रिस्पांस भी मिला।

समापन के दिन भी रही दिलचस्पी – – विगत 2 सितंबर को एक्जीबिशन के पहले दिन सुबह 11से रात निर्धारित समय तक शहर की युवतियों व महिलाओं का जबरदस्त रिस्पांस मिला और वे अपनी पसंद अनुरुप चीजों की जमकर खरीदारी कीं। वहीं आज समापन के दूसरे दिन तीन सितंबर को भी कस्टमर ने दिलचस्पी लीं व अपनों के साथ खरीदारी करते नजर आईं। वहीं एक्जीबिशन में कस्टमर के लिए लजीज फूड व ड्रिंक स्टॉल भी लगाए गए थे। कस्टमर की खरीदारी का यह सिलसिला भी सुबह से रात 8 बजे तक चलता रहा। इसके पश्चात खुशनुमा माहौल में एक्जीबिशन का समापन किया गया।

झरोखा एक्जीबिशन की खासियत – – आर्गनाइजर हर्षिनी बंसल व गरिमा जैन ने बताया कि यह हमारे झरोखा बैनर तले
पहली बार आयोजित किया गया था। इस एक्जीबिशन में देश के अनेक महानगरों की ब्रांडेड कंपनियों व स्थानीय शो रुम की खूबसूरत चीजों को तरजीह दिया गया था ताकि युवतियों व महिलाओं को उनकी पसंद की आधुनिक प्रचलित डिजाइनों की हर चीजें हासिल हो सके। वहीं इस आयोजन में सम्माननीय सभी कस्टमर का भरपूर सकारात्मक सहयोग मिला।जिससे आयोजन में भी आशातीत सफलता मिली। इस बात की हमें अत्यधिक खुशी है।

जल्द दिया जाएगा नवआयम – आर्गनाइजर बेहद मिलनसार हर्षिनी बंसल ने कहा कि चूंकि यह दो दिवसीय आयोजन था फिर भी सम्मानीय सभी कस्टमर का बेहद स्नेह व सहयोग मिला जिससे हमारा कॉन्फिडेंस बढ़ा है। वहीं इस आयोजन के बाद भविष्य में भी प्लानिंग अनुरुप झरोखा एक्जीबिशन को और भी नव्यता और भव्यता दी जाएगी ताकि खासकर हमारे समाज की युवतियों व महिलाओं को एक ही जगह उनकी जरूरत की हर चीजें क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ उपलब्ध हो सके।

श्यामभक्त युवाओं ने कराई उम्मीद आश्रम के बच्चों को मीना बाजार की सैर
IAS अमित कटारिया प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे, मंत्रालय में दी ज्वाइनिंग, IAS डॉ रोहित यादव व रजत कुमार भी जल्द देंगे ज्वाइनिंग
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क