जिम बना धर्मांतरण का अड्डा! नाम बदल ट्रेनर ने युवती पर बनाया धर्म बदलने का … – भारत संपर्क

आरोपी जिम ट्रेनर अरेस्ट
मध्य प्रदेश के जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र स्थित साईं फिटनेस जिम एक गंभीर विवाद में घिर गया है. जिम में कार्यरत एक युवती ने ट्रेनर अमन खान पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और यौन उत्पीड़न (बेड टच) करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि आरोपी खुद को नाम अमन राज बताया था, लेकिन असल में उसका नाम अमन खान है. मामला सामने आने के बाद हिंदू टाइगर फोर्स सक्रिय हो गई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो महीनों से जिम में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्यरत थी. इस दौरान ट्रेनर अमन खान उसके साथ बार-बार छेड़छाड़ करता था. पीड़िता का कहना है कि आरोपी बातचीत के दौरान इस्लाम धर्म की विशेषताएं बताता और उसे धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से प्रभावित करता. इसके अलावा उसने जिम की दूसरी लड़कियों के साथ भी अशोभनीय व्यवहार किया.
शिकायत के बाद आरोपी ने की गाली-गलौज
आरोप है कि कई लड़कियां अमन के व्यवहार के कारण जिम तक छोड़ चुकी हैं. पीड़िता ने जब यह शिकायत जिम प्रबंधन से की तो आरोपी ने गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया. परेशान होकर युवती हिंदू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं के साथ अधारताल थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. हिंदू टाइगर फोर्स की पदाधिकारी संजना विश्वकर्मा ने बताया कि जिम में लंबे समय से लड़कियों के साथ गलत व्यवहार की खबरें आ रही थीं, लेकिन डर के कारण कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा था.
उन्होंने कहा कि यह कोई अलग मामला नहीं बल्कि एक बड़ा रैकेट है, जिसमें भोली-भाली हिंदू लड़कियों को पैसे और भावनात्मक दबाव देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है. संगठन का दावा है कि इंदौर और जबलपुर की घटनाओं के तार यूपी निवासी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़ते हैं, जिनके पास से हाल ही में करोड़ों की संपत्ति और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के प्रमाण मिले हैं.
जिम मैनेजर ने आरोपों से झाड़ा पल्ला
इस मामले में जिम मैनेजर ने सभी आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि पूरे जिम परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अगर किसी भी तरह की अनुचित हरकत हुई होती तो वह कैमरे में रिकॉर्ड होती. मैनेजर का कहना है कि यह मामला जिम की छवि खराब करने की साजिश हो सकता है. अधारताल पुलिस ने युवती की शिकायत पर फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन खान को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज सहित सभी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जबलपुर का यह मामला धर्मांतरण और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर विषयों से जुड़ा है, जिसमें एक और युवती की आपबीती है, तो दूसरी ओर जिम प्रबंधन की सफाई. लेकिन इस बीच यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या शहर में युवतियों की सुरक्षा और उनके साथ हो रहे मानसिक शोषण पर प्रशासन की निगरानी पर्याप्त है?
पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, लेकिन फिलहाल इस मामले ने जबलपुर में सामाजिक और धार्मिक स्तर पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है.