Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत पर लगाएं ये भरे हाथ मेहंदी डिजाइन, देखते ही सहेली…

आप मेहंदी के इस थ्री डी डिजाइन को जितिया व्रत के दिन के लिए कॉपी कर सकती हैं. इसमें मोर और फुल का थ्री डी डिजाइन डाला गया है. साथ ही कलाई पर बना डिजाइन भी बहुत सुंदर लग रहा है. अगर आप यूनिक मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो यह एकदम परफेक्ट रहेगा. ( Credit : azaanart )