जोगेश्वर राम भगत ने हसदेव बेसिन में संभाला चीफ इंजीनियर का…- भारत संपर्क

0
जोगेश्वर राम भगत ने हसदेव बेसिन में संभाला चीफ इंजीनियर का…- भारत संपर्क




जोगेश्वर राम भगत ने हसदेव बेसिन में संभाला चीफ इंजीनियर का पदभार, आई.ए. सिद्धिकी बने अधीक्षण अभियंता – S Bharat News























बिलासपुर।राज्य शासन ने बिलासपुर में स्थित जल संसाधन विभाग हसदेव कछार के चीफ इंजीनियर ए.के. सोमावार के सेवानिवृत हो जाने के बाद उनकी जगह पर अधीक्षण अभियंता के रूप में काम कर रहे जोगेश्वर राम भगत को चीफ इंजीनियर बना दिया है।श्री भगत की जगह पर कोटा स्थित भैंसाझार परियोजना के कार्यपालक यंत्री आई ए सिद्धिकी को अधीक्षण अभियंता के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। गुरुवार को दोनों अधिकारियों ने अपना-अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने दोनों महत्वपूर्ण अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाइयां दी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए चीफ इंजीनियर जोगेश्वर राम भगत ने कहा की उनके अधिकार क्षेत्र के तमाम प्रमुख और छोटे सिंचाई के सभी संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का प्रयास कराएंगे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story of IAS Pushpa Lata: नौकरी के साथ की बच्चे की परवरिश और परिवार भी…| ‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण,…- भारत संपर्क| बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क| Bihar: आधी रात के वक्त घर में घुसे 3 बदमाश, सोते हुए 2 बहनों का गला रेता……| कबाड़ बेचने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, 348 Kg वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल – भारत संपर्क