Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय-अरशद की जुगलबंदी के आगे सनी देओल का एक्शन फेल!… – भारत संपर्क


जॉली एलएलबी 3 ने कितने कमाए?
Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय कुमार को इस वक्त भर-भरकर प्यार मिल रहा है. उनकी कॉमेडी ने फैन्स को खुश कर दिया है. जिस चीज का इंतजार फैन्स लंबे वक्त से कर रहे थे. इस साल उनकी 3 फिल्में पहले ही आ चुकी है. लेकिन जो ‘जॉली एलएलबी 3’ ने करके दिखाया, वो ‘स्काइफोर्स’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ में कहीं मिसिंग था. यूं तो जितनी तारीफ अक्षय कुमार की हो रही है, उतनी ही अरशद वारसी भी डिजर्व करते हैं. जिन्होंने अक्षय को बराबर कॉम्प्लिमेंट किया है. रही सही कसर जज बने सौरभ शुक्ला ने पूरी कर दी. जिनकी एक्टिंग में इतना दम था कि उनके सीन्स में किसी दूसरे पर नजर गई ही नहीं.
दरअसल अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं. फिल्म ने अगर इस हफ्ते सही पकड़ बनाए रखी, तो जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि महज तीन दिन में फिल्म भारत से 50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. जानिए संडे को कितनी कमाई हुई है.
‘जॉली LLB 3’ की कितनी कमाई हुई?
अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली LLB 3’ को काफी पसंद किया जा रहा है. खासकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जुगलबंदी ने सबका ध्यान खींच लिया. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर भी तेजी से दोनों कमाई कर रहे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 21 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं पहले दिन 12.5 करोड़ से बिजनेस शुरू हुआ था. जबकि, दूसरे दिन 20 करोड़ रहा, जो अब बढ़ गया है. इसी के साथ ही फिल्म ने भारत से टोटल 53.50 करोड़ की कमाई की है.
उधर अरशद वारसी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए ‘जॉली LLB 3’ को 200 करोड़ से ज्यादा कमाने होंगे. दरअसल यह फिल्म उनकी हाइएस्ट पेड फिल्मों की लिस्ट में पहुंच गई है. फिलहाल चौथे नंबर पर है, लेकिन उम्मीद है कि यह कलेक्शन अभी और बढ़ेगा.
सनी देओल को कैसे छोड़ा पीछे?
दरअसल सनी देओल के एक्शन की जितनी तारीफ की जाए, वो कम ही है. उधर दूसरी ओर अक्षय कुमार है, जो एक्शन किंग हैं. अब अक्षय की यह फिल्म तो एक्शन वाली नहीं थी. पर सनी देओल इस साल खूब एक्शन करते दिखे थे. उनकी ‘जाट’ को भी काफी पसंद किया गया. पर फिल्म ने पहले संडे सिर्फ 14 करोड़ कमाए थे, जो अक्षय की जॉली एलएलबी 3 से काफी कम है. ऐसे में सनी पाजी का एक्शन भी फेल हो गया.