मेरठ में घुसे बिना 3 घंटे में पहुंचेंगे हरिद्वार, दिल्ली से देहरादून का सफर… – भारत संपर्क

0
मेरठ में घुसे बिना 3 घंटे में पहुंचेंगे हरिद्वार, दिल्ली से देहरादून का सफर… – भारत संपर्क

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से यदि आप हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब इस सफर में आपको किसी तरह के जाम में फंसने की नौबत नहीं आने वाली. यह सुविधा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के पांचवें और अंतिम फेज का काम पूरा होने की वजह से मिलने वाली है. दरअसल इस परियोजना पर करीब नौ महीने से रोक लगी थी, लेकिन अब इसे हरी झंडी मिल गई है.इसी के साथ एनएचएआई ने इस परियोजना पर काम भी शुरू कर दिया है.
संभावना है कि इसी साल दिसंबर के आखिर तक इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक मेरठ के मोहिउद्दीन पुर से खरखौदा रोड को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए एक बाईपास का निर्माण किया जाना है. यह बाईपास इस प्रोजेक्ट के पांचवें फेज में बनना था, लेकिन टाइम लिमिट खत्म होने के बावजूद इसपर अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है.
अप्रैल में रोक दिया था काम
एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी दिक्कतों की वजह से पिछले साल अप्रैल महीने में पांचवें फेज का काम रोक दिया गया था. ऐसे में अब प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के साथ नहीं नई टाइम लिमिट तय की गई है. देश के आधुनिकतम एक्सप्रेस वे में से एक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का पांचवां फेज कई मायने में बेहद अहम है.
ये भी पढ़ें

तीन घंटे में दिल्ली से हरिद्वार का सफर
इस फेज का काम पूरा होने से मेरठ-हापुड, मेरठ गाजियाबाद, मेरठ-हरिद्वार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. बिजनौर से आने वाले वाहन मेरठ शहर के अंदर लगने जाम में फंसे बिना दिल्ली या हापुड़ जा सकेंगे. इसी प्रकार दिल्ली से भी वाहन बिना मेरठ में घुसे 100 किमी प्रतिघंटा से फर्राटा भरते हुए 3 घंटे में हरिद्वार, साढ़े तीन घंटे में ऋषिकेश और पांच घंटे में देहरादून तक का सफर तय कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क| अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…| Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…