Jr NTR vs Ram Charan: जूनियर NTR या राम चरण, RRR का कौन सा सुपरस्टार है ज्यादा… – भारत संपर्क

0
Jr NTR vs Ram Charan: जूनियर NTR या राम चरण, RRR का कौन सा सुपरस्टार है ज्यादा… – भारत संपर्क
Jr NTR vs Ram Charan: जूनियर NTR या राम चरण, RRR का कौन सा सुपरस्टार है ज्यादा अमीर?

राम चरण और जूनियर एनटीआर

Jr NTR vs Ram Charan Net Worth: राम चरण और जूनियर एनटीआर दोनों ही साउथ सिनेमा के बड़े स्टार्स हैं और दोनों का ही नाता बड़े फिल्मी घराने से है. जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अपने लंबे और सफल करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. जहां जूनियर एनटीआर फिल्मी दुनिया में बतौर लीड एक्टर 24 सालों से काम कर रहे हैं, तो वहीं राम चरण बतौर लीड एक्टर सिनेमा में 18 सालों से एक्टिव हैं.

राम चरण और जूनियर NTR बड़े पर्दे पर एक साथ भी नजर आ चुके हैं. दोनों जब 2022 में फिल्म ‘आरआरआर’ में साथ नजर आए थे तो उन्होंने मिलकर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने 1300 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि राम और जूनियर एनटीआर कितने करोड़ की संपत्ति के मलिक हैं? आइए आज जानते हैं कि आखिर साउथ के इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसके पास ज्यादा पैसा है?

जूनियर NTR की नेटवर्थ

जूनियर NTR ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही कैमरा फेस कर लिया था. 14 साल की उम्र में तो उन्होंने साल 1997 की फिल्म ‘रामायणम’ में भगवान श्री राम का किरदरा भी निभाया था. जबकि 2001 में उन्होंने ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत की थी. इसका डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था. इसके बाद अभनेता ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं. हाल ही में उन्होंने ‘वॉर 2’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू भी किया था. जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

राम चरण की नेटवर्थ

अब बात करते हैं राम चरण के बारे में. राम का एक्टिंग करियर साल 2007 की फिल्म ‘चिरुथा’ से शुरू हुआ था. लेकिन, उन्हें पहली बड़ी पहचान 2009 की फिल्म ‘मगधीरा’ ने दिलाई थी. इसके बाद राम ने अब तक अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. आरआरआर उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है. मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण के पास 1370 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. वो खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. इतना ही नहीं राम चरण हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन कंपनी Truejet Airlines के मालिक भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: भारत के बाद पाकिस्तान की भी सुपर-4 में एंट्री, … – भारत संपर्क| Jr NTR vs Ram Charan: जूनियर NTR या राम चरण, RRR का कौन सा सुपरस्टार है ज्यादा… – भारत संपर्क| द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण:…- भारत संपर्क| छत के गमले में बैठा था अजगर, किया गया रेस्क्यू- भारत संपर्क| बीमार पत्नी की पति व जेठानी ने की पिटाई- भारत संपर्क