जेएसपी फाउंडेशन ने टीबी पीड़ितों को बांटे पौष्टिक फ़ूड बास्केट – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
जेएसपी फाउंडेशन ने टीबी पीड़ितों को बांटे पौष्टिक फ़ूड बास्केट – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़, जिन्दल स्टील एंड पावर रायगढ़ द्वारा अपने सामजिक उत्तरदायित्व के क्रम में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वाथ्य विभाग की सहभागिता में टीबी रोग से पीड़ित लोगो को पौष्टिक फ़ूड बास्केट का वितरण किया गया।

मारवाडी पंचायती धर्मशाला परिसर रायगढ़ में हुए आयोजन के दौरान कार्य क्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी. के. चंद्रवंशी मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी रायगढ़ ने जेएसपी फाउंडेशन की सराहना करते हुए इस पुनीत कार्य के लि एधन्यवाद दिया। उन्होंने मरीजों को सम्बोधित करते हुए कहा की खाँसी या उससे सम्बंधित लक्षण दिखने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चेक करावें साथ ही उन्होंने सबको मिल कर 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने आह्वान भी किया तथा उन्होंने जेएसपी फाउंडेशन द्वारा दिए जा रहे पौष्टिक फ़ूड बास्केट का रोजाना सेवन करने को कहा।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ भानुप्रताप पटेल ने सभी मरीजों को पौष्टिक आहार लेने तथा दवाई का नियमित सेवन करने कहा। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार लेने से शरीर में टीबी बीमारी से लड़ने की क्षमता उत्पन्न होती है तथा अन्य बाहरी रोगो से भी लड़ने में मदद मिलती है| उन्होंने फ़ूड बास्केट प्रदान करने के लिए जेएसपी फॉउण्डेशन का धन्यवाद्ज्ञापन करते हुए उक्त कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की | इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन की जिला कार्य क्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा ने समय पर टेस्ट करवाने की जरुरत को बताया तथा मरीजों को समय पर दवाई लेने को कहा ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने पर मरीज जल्दी ठीक हो सके |

कार्यक्रम में जेएसपी सीएसआर विभाग के जितेंदर घई ने बताया की टीबी के पीड़ितों को पौष्टिक आहार सहायता के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में जेएसपी फाउंडेशन ने नि – क्षय मित्र के रूप में स्वाथ्य विभाग के साथ सहभागिता की है। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ विकास खंड के 300 टीबी मरीजों को प्रति माह फ़ूड बास्केट प्रदान किया जायेगा। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा टीबी पीड़ितों को पौष्टिक आहार सहायता शासन द्वारा बनाये गए तालिका के अनुसार फ़ूड बास्केट में चावल, दाल, तेल तथा दूध पावडर को 6 माह तक लगातार प्रदान किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में टीबी विभाग के समन्वयक सुरेश गुप्ता, रामप्रसाद टोप्पो, छबीला साहू, राजेश रात्रे तथा जिला टीबी विभाग के सभी सदस्य तथा जेएसपी सीएसआर विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

प्राथमिकता से करें डायवर्सन भू-भाटक की वसूली- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
आबकारी विभाग की कार्रवाई; कार के साथ उड़ीसा की शराब जप्त
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक…| Raigarh News विकसित भारत: मोदी जी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का वित्त… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Photos: विराट कोहली-गौतम गंभीर ने ट्रेनिंग में लगाए जमकर ठहाके, वजह कहीं ये… – भारत संपर्क| गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा रायगढ़, ढोल-नगाडो के साथ हुआ भगवान गणेश प्रतिमा का… – भारत संपर्क न्यूज़ …