जूली तिर्की को जिला पंचायत सीईओ का प्रभार- भारत संपर्क

0

जूली तिर्की को जिला पंचायत सीईओ का प्रभार

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पिछले दिनों कोरबा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा (आईएएस) का तबादला कलेक्टर बीजापुर कर दिया गया है। उनके रिक्त स्थान पर किसी की पदस्थापना शासन ने नहीं की है। इधर व्यवस्था के तहत कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला सीईओ के अवकाश में जाने के फलस्वरूप एक आदेश जारी कर 4 से 11 अगस्त 2024 तक के लिए जिला पंचायत में पदस्थ उप संचालक सुश्री जूली तिर्की को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रशासनिक प्रभार अस्थायी तौर पर सौंपा है। वे अपना वर्तमान दायित्व भी निभाती रहेंगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है खोकन चंद्र बर्मन जिसकी वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश में मिल सकती है… – भारत संपर्क| Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क| Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| Deepfake के लिए सख्त कानून बनाने जा रही सरकार, ऐसे होगा असर – भारत संपर्क| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर