Kajol Birthday Special: सांवले रंग की वजह से काजोल को सुनने पड़ते थे ताने, सबसे… – भारत संपर्क

Bollywood Actress Kajol: बॉलीवुड में एक्टिंग से ज्यादा एक्ट्रेसेस की खूबसूरती पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. वहीं कमाल की बात है कि एक वक्त तक इंडस्ट्री में खूबसूरती के पैमाने को गोरे रंग के हिसाब से मापा जाता रहा है. हालांकि, ऐसी सोच के बीच अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर काजोल देवगन ने अपनी कमाल की पहचान बनाई. उन्होंने कई बार इस बारे में खुलासा किया है कि उन्हें अपने रंग को लेकर लोगों से काफी ताने भी सुनने पड़े हैं, लेकिन वो हर किसी को अनसुना करते आई हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर काजोल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी. हालांकि, उनकी इस फिल्म को लोगों के बीच ज्यादा पहचान हासिल नहीं हुई. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘बाजीगर’ में देखा गया, जो कि साल 1993 में रिलीज हुई थी. साथ ही एक्ट्रेस को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में भी लोगों ने काफी पसंद किया. ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों से एक्ट्रेस को लोगों ने पहचानना शुरू कर दिया था.
सांवले रंग के लिए सुनी बात
काजोल की एक्टिंग स्किल, स्क्रीन प्रेजेंस और नेचुरल चार्म ने उन्हें बहुत कम वक्त में ही दर्शकों का चहेता बना दिया. हालांकि, इस सक्सेस के पीछे की स्ट्रगल भरी कहानी भी छिपी हुई है. काजोल को कई बार अपने सांवले रंग को लेकर अक्सर ताने सुनने पड़ते थे. एक्ट्रेस ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि कई दफा उन्हें फिल्मी दुनिया उनके सांवले रंग के लिए बात सुननी पड़ी. एक चैट शो में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें काली, मोटी और हर वक्त चश्मा पहनने वाली कहते थे.
‘जरा भी परवाह नहीं थी’
इन तरह के तानों से निपटने के बारे में जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मुझे इसकी जरा भी परवाह नहीं थी. मैं जानती थी कि जो भी मेरे बारे में नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं मैं उन सभी से कूल, स्मार्ट और बेहतर हूं. हालांकि, एक्ट्रेस ने ये भी कबूला कि उन्हें ये मानने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा कि वो वाकई में खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो 32-33 साल की उम्र में आईना देखकर खुद को कहना शुरू किया था कि वो अच्छी दिखती हैं.
स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी
काजोल ने कहा कि वो हमेशा वैसी ही रहीं जैसी वे हैं और उन्होंने इसे कभी जाहिर नहीं होने दिया. एक्ट्रेस ने आगे कहा, जैसा मैंने कहा आप तब तक दिखावा करते हैं जब तक आपको उस पर यकीन न हो जाए और आखिरकार आप कामयाब हो ही जाते हैं. हालांकि, बीच में एक्ट्रेस को लेकर कहा गया था कि उन्होंने स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी करवाई है. लेकिन, एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इससे इनकार किया था और मजाक में कहा था कि वो कई सालों तक धूप में काम की जिससे उन्हें टैनिंग हो गई थी.