*कलयुगी बेटे ने, अपने जीजा के साथ मिलकर, की अपने पिता के सिर पर डंडे से…- भारत संपर्क

0
*कलयुगी बेटे ने, अपने जीजा के साथ मिलकर, की अपने पिता के सिर पर डंडे से…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। दिनांक 24.06.25 को बागबहार पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खड़ामाचा निवासी आनंद सिंह पैंकरा उम्र 55 वर्ष का, सिर में लगी चोट के इलाज के दौरान रायगढ़ में मृत्यु हो गई है, रायगढ़ पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर, शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया था, डॉक्टर के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु, सर में लगी चोट के कारण होना पाए जाने पर, रायगढ़ पुलिस के द्वारा, घटना जिला जशपुर के थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम खड़ामाचा का होने से, मामले में जांच व कार्यवाही हेतु थाना बागबहार के सुपुर्द किया गया।जिस पर थाना बागबहार पुलिस के द्वारा मर्ग व अपराध कायम कर, जांच विवेचना में लिया गया।
➡️ विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा जब मृतक आनंद सिंह पैंकरा की मृत्यु के संबंध में, उसकी बेटी गीता पैंकरा व प्रत्यक्षदर्शी बलराम यादव से पूछताछ की गई तो जांच में पाया कि घटना दिनांक 22.06.25 की दोपहर करीबन 12.00 बजे, मृतक की लड़की गीता पैंकरा व मृतक के दामाद आरोपी रोहित पैंकरा, जो कि घर जमाई के रूप में, मृतक आनंद सिंह पैंकरा के ही घर में रहता था, के बीच घरेलू बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था, आरोपी रोहित पैंकरा, अपनी पत्नी गीता पैंकरा से मारपीट कर रहा था, इसी दौरान मृतक आनंद सिंह पैंकरा, मेरी बेटी को क्यों मार रहे हो, कहते हुए बीच बचाव करने लगा, तभी आरोपी रितेश पैंकरा, आवेश में आकर घर में रखे डंडे से, मृतक पर वार किया था, तभी वहीं मौजूद मृतक का बेटा आरोपी सुनील कुमार पैंकरा, भी अपने पिताजी मृतक आनंद सिंह पैंकरा को, दीदी जीजा के झगड़े में क्यूं पड़ते हो, कहकर अपने पिता के सर में, अपने पास रखे डंडे से वार कर दिया था, सर में गंभीर चोट आने के कारण मृतक आनंद कुमार पैंकरा को इलाज हेतु, जिला अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान आनंद सिंह पैंकरा की मृत्यु हो गई।
➡️ पुलिस के द्वारा आरोपी रोहित पैंकरा उम्र 32 वर्ष व सुनील कुमार पैंकरा उम्र 19 वर्ष के विरुद्ध हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, हत्या में प्रयुक्त दो लकड़ी के डंडे को जप्त करते हुए, आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ मामले की विवेचना व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक श्री अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री नारायण साहू, आरक्षक राजेंद्र रात्रे, फुलजेंस टोप्पो व नगर सैनिक लालसाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत हत्या के मामले में, अपने पिता व ससुर की हत्या करने वाले दो आरोपियों जो कि रिश्ते में मृतक के बेटे व दामाद थे,को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है व हत्या में प्रयुक्त डंडे को जप्त किया गया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| अवैध शराब पर तखतपुर और पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन…- भारत संपर्क