Kanguva Teaser: कंगुवा के टीजर की रिलीज डेट आई तो सोशल मीडिया पर क्यों भिड़ गए… – भारत संपर्क

0
Kanguva Teaser: कंगुवा के टीजर की रिलीज डेट आई तो सोशल मीडिया पर क्यों भिड़ गए… – भारत संपर्क
Kanguva Teaser: कंगुवा के टीजर की रिलीज डेट आई तो सोशल मीडिया पर क्यों भिड़ गए सूर्या और विक्रम के फैंस?

क्यों भिड़े सूर्या और विक्रम के फैंस?

साउथ सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. लेकिन फिलहाल मेकर्स इस फिल्म का टीजर रिलीज करने जा रहे हैं, जिसके डेट का ऐलान किया गया है. 8 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘स्टूडियो ग्रीन’ प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ये बताया गया कि कंगुवा का टीजर 18 मार्च को 4:30 बजे रिलीज होगा. इस ऐलान का होना कि सूर्या के साथ-साथ विक्रम के फैंस भी एक्टिव हो गए.

जहां एक तरफ सूर्या के फैंस टीजर रिलीज को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके विक्रम के फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि थंगलान फिल्म पर क्या अपडेट है. इतना ही नहीं लोग प्रोडक्शन हाउस पर ये आरोप लगा रहे हैं कि विक्रम की फिल्म को नजरअंदर किया जा रहा है. यहां आपको बता दें कि ‘कंगुवा’ की ही तरह ‘थंगलान’ को भी ग्रीन स्टूडियो प्रोडक्शन ही बना रही है.

ये भी पढ़ें

क्या कह रहे हैं लोग?

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हमें ‘थंगलान’ का अपडेट चाहिए, नाकि इस बकवास फिल्म की.” एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “हमारी ‘थंगलान’ को इग्नोर किया जा रहा है. ये सिर्फ कंगुवा को ही दिखाना चाहते हैं.” साथ ही यूजर ने ये भी
रिक्वेस्ट की कि प्रोडक्शन हाउस अपनी डेट्स सिर्फ सूर्या को ना दें.

Thanglaan Comment

यूजर्स के कमेंट

इस यूजर को एक दूसरे यूजर ने जवाब भी दिया. जवाब से लगता है कि वो जरूर सूर्या का फैन है. विक्रम के फैन को जवाब देते हुए उसने लिखा, “चिंता मत करो ब्रो. टेलीग्राम के जरिए ‘थंगलान’ तुम्हारे फोन पर भेजी जाएगी.” पोस्ट पर इस तरह के और भी कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं और लोग प्रोडक्शन हाउस ये पूछ रहे हैं कि ‘थंगलान’ पर क्या अपडेट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क