कन्नौजिया राठौर समाज ने भोजली विसर्जन कार्यक्रम का किया…- भारत संपर्क
कन्नौजिया राठौर समाज ने भोजली विसर्जन कार्यक्रम का किया आयोजन
कोरबा। कनौजिया राठौर समाज कोरबा ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजली त्यौहार को मानाते हुए रीति-रिवाज के साथ बढ़ चढ़कर सामूहिक रूप से भोजली विसर्जन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही कन्नौजिया राठौर सामुदायिक भवन से खरमोरा तालाब तक पदयात्रा करते हुए महिलाएं अपनी सर में भोजली लेकर विसर्जन किए। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 31 पार्षद श्रीमती अनीता यादव की उपस्थिति रही। वही अच्छी भोजली साज-सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार बाबी राठौर द्वितिय पुरस्कार अनामिका तृतीय पुरस्कार जया राठौर को दिया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रंजीत, अर्चना, यूवी, मोगरा, लक्ष्मी देवी, अमेरिका देवी, प्रीति, राजकुमारी, का सहयोग रहे। वही महिला मंडल की अध्यक्ष जानकी देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।