कारगिल योद्धा राजपूताना राइफल के हवलदार गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय में किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
कारगिल योद्धा राजपूताना राइफल के हवलदार गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय में किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ । आज 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजपूताना राइफल में हवलदार रहे श्री गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय रायगढ़ में शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया । गुलाबन सिंह ठाकुर गौरवशाली भारतीय सेना के 2nd राजपूताना राइफल में हवलदार थे । वर्ष 1999 में हुये कारगिल युद्ध में गुलाबन अपने बटालियन की टुकड़ी के साथ ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा किये पाकिस्तान की सेना को पीछे खदेड़ा गया था । पुलिस अधिकारियों से भेंट के दौरान गुलाबन सिंह ने कारगिल युद्ध को याद कर बताये कि कैसे उनकी बटालियन ने दुश्मनों को देश की सीमा से खदेड़ा था, युद्ध के समय एक बम धमाके में उन्हें चोटें भी आयी थी । गुलाबन सिंह वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । वे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी में अपने माता-पिता धर्मपत्नी और 3 बच्चों के साथ निवासरत हैं । गुलाबन सिंह के बच्चे भी पिता की तरह देश सेवा में जाना चाहते हैं । गुलाबन ने बताया कि वे चाहते हैं कि हमारे नौजवान भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को जाने और देश की सेवा में जायें ।

सम्मान कार्यक्रम में सभी ने पुष्पगुच्छ देकर गुलाबन सिंह को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाये दिये। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, रोहित बंजारे, वरिष्ठ शीघ्र लेखक अशोक देवांगन, निरीक्षक(अ) जेपी चेलकर व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे ।

राज्यपाल ने कारगिल विजय-शौर्य दिवस पर कारगिल युद्ध के शहीदो को किया नमन
CG News: महिला ने अस्पताल में दिया चार बच्चों को जन्म, दो लड़के और दो लड़कियां, खुशी का माहौल
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान