इस सुपरहिट फिल्म में करिश्मा कपूर ने किया था जूही चावला को रिप्लेस, कमाई से हिल… – भारत संपर्क

0
इस सुपरहिट फिल्म में करिश्मा कपूर ने किया था जूही चावला को रिप्लेस, कमाई से हिल… – भारत संपर्क
इस सुपरहिट फिल्म में करिश्मा कपूर ने किया था जूही चावला को रिप्लेस, कमाई से हिल गया था बॉक्स ऑफिस

इस फिल्म में करिश्मा कपूर ने जूही चावला को रिप्लेस किया था.

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर आप सुनते होंगे कि रातों-रात किसी एक्टर या एक्ट्रेस की जगह किसी दूसरे सितारे को दे दी गई है. ऐसा आज ही नहीं, बल्कि दशकों से होता आ रहा है. कभी सिलेक्टेड स्टार की डेट्स की दिक्कत होती है तो कभी कोई और वजह बताई जाती है. ऐसा ही लगभग 30 साल पहले भी हुआ था जब एक फिल्म में जूही चावला मेकर्स की पहली पसंद थीं और उन्हें साइन कर भी लिया गया था, लेकिन किसी वजह से वो हटीं और करिश्मा कपूर ने फिल्म की, जिसमें लीड एक्टर गोविंदा थे.

जिस फिल्म में जूही चावला को करिश्मा कपूर ने रिप्लेस किया था, उस फिल्म का नाम ‘कुली नंबर 1’ है जो 1995 में रिलीज हुई थी. 90 के दशक में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था और उन्होंने कई सुपरहिट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में इंडस्ट्री को दीं. उन्हीं फिल्मों में एक ‘कुली नंबर 1’ भी थी, आइए आपको बताते हैं कि जूही चावला ने ये फिल्म क्यों छोड़ी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी?

‘कुली नंबर 1’ में जूही को करिश्मा ने क्यों किया था रिप्लेस?

आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म कुली नंबर 1 के प्रोड्यूसर वासु भगनानी और डायरेक्टर डेविड धवन लीड एक्ट्रेस के तौर पर जूही चावला को लेना चाहते थे. उसी समय जूही शाहरुख खान के साथ फिल्म राम जाने की शूटिंग कर रही थीं और इसके अलावा वो दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ी थीं, जिसकी वजह से ये ऑफर करिश्मा कपूर के पास चला गया.

Coolie No 1 (1)

फिल्म कुली नंबर 1 (1995)

इस किरदार को करिश्मा कपूर ने जबरदस्त निभाया और गोविंदा की कॉमेडी ने इसमें चार-चांद लगा दिए थे. फिल्म कुली नंबर 1 को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

फिल्म कुली नंबर 1 का कलेक्शन कितना था?

30 जून 1975 को रिलीज हुई फिल्म कुली नंबर 1 एक जबरदस्त फिल्म थी, जिसमें गोविंदा ने कमाल का काम किया था. इनके अलावा इसमें कादर खान, शक्ति कपूर, हरीश कुमार, कंचन, कुलभूषण खरबंदा, सदाशिव अमरापुरकर और टीकू तलसानिया जैसे कलाकार नजर आए थे. अगर कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 3.50 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 21.15 करोड़ था.

इस फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट साबित हुआ था. इस फिल्म में ‘कुली नंबर 1’ टाइटल सॉन्ग, ‘हुस्न है सुहाना’, ‘मिर्ची लगी तो’, ‘जेठ की दोपहरिया में पांव जले हैं’, ‘आ जाना आ जाना’, ‘तेरे प्यार में दिल दीवाना है’ जैसे गाने आज भी लोगों की पसंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: सावन में कांवड़ियों की निःस्वार्थ सेवा : लगातार चार सप्ताह से कोतरा रोड युवा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस सुपरहिट फिल्म में करिश्मा कपूर ने किया था जूही चावला को रिप्लेस, कमाई से हिल… – भारत संपर्क| पिता और होने वाले पति के बीच ‘सीक्रेट डील’, जैसे ही लड़की को पता चली ये बात, हफ्तेभर…| हितानंद को मिला सदस्यता गौरव सम्मान, मुख्यमंत्री और भाजपा…- भारत संपर्क| आप की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन के विस्तार व मजबूती पर…- भारत संपर्क