Karwa Chauth 2025: क्या प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं? एक्सपर्ट से…


प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रखें या नहीं? Image Credit source: Getty Images
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार हिंदू धर्म में एक खास महत्व रखता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शादी-शुदा जिंदगी में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. करवा चौथ के उपवास में पूरा दिन बिना कुछ खाए और बिना पानी पिएं बिताया जाता है. ऐसे में एक सवाल बहुत आम हो जाता है कि, प्रेगनेंसी के दौरान करवा चौथ व्रत रखना रखना चाहिए या नहीं? क्योंकि कई महिलाएं प्रेगनेंसी में भी भावनात्मक, पारंपरिक और पारिवरिक वजहों से व्रत रखना चाहती हैं. हालांकि, गर्भावस्था के दौरान पूरा दिन भूखा-प्यासा बच्चे की सेहत पर असर डाल सकता है.
अगर आप भी प्रेगनेंट हों और इस बार करवा चौथ का व्रत रखने का विचार कर रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम एक्सपर्ट से जानेंगे कि प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं और अगर व्रत प्रेगनेंट महिला व्रत रख रही है तो किन बातों का ध्यान रखें. ताकि मां और शिशु की सेहत पर इसका बुरा असर न पड़ सके.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 मार्केट, एक ही पर मिल जाएंगी सब चीजें
प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं?
सीनियर डायटिशियन पायल शर्मा बताती हैं कि, करवा चौथ के प्रेगनेंसी के दौरान करवा चौथ का व्रत रखना सेफ है या नहीं ये मां और बच्चे की हेल्थ पर डिपेंड करता है. करवा चौथ के व्रत के दौरान पूरा दिन बिना पानी के बिताना पड़ता है. वहीं, प्रेगनेंसी में बॉडी को रेगुलर हाइड्रेशन और न्यूट्रिशन की जरूरत होती है. ऐसे में मेडिकल डॉक्टर सलाह देते हैं कि, प्रेगनेंसी में निर्जला व्रत नहीं रखना चाहिए. साथ ही अपने डॉक्टर से इसके लेकर सलाह जरूर लें.
ध्यान रखें ये जरूरी बातें
एक्सपर्ट बताती हैं कि, अगर आप फिर भी करवा चौथ का व्रत रखना चाहती हैं तो, मोडिफाइ फास्ट रख सकती हैं. इसमें आपको पूरा दिन बिना पानी के नहीं बिताना होगा. आप पानी, नारियल पानी, दूध और फ्रूट्स लेते हुए व्रत को पूरा कर सकती हैं. पूरा दिन इंटरवल में कुछ न कुछ लिक्विड लेती रहें. इससे आपके व्रत रखने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी और सेहत को भी नुकसान नहीं होगा.
प्रेगनेंसी में व्रत रखने से हो सकती हैं ये दिक्कतें
एक्सपर्ट कहती हैं कि, सबकी प्रेगनेंसी अलग-अलग होती है. लेकिन निर्जला व्रत बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. अगर आप प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रखती हैं शरीर को कई दिक्कतें हो सकती हैं. जैसे चक्कर आना, डिहाइड्रेशन होना, कमजोरी, ब्लड प्रेशर कम होना आदि.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: पांच मिनट में लगने वाले मेहंदी डिजाइन, करवा चौथ पर लास्ट टाइम नहीं होगी दिक्कत