Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पहनें बंधेज साड़ी, यहां देखें कलर और डिजाइन

सोनम कपूर का ये लुक भी करवा चौथ पूजा के लिए परफेक्ट रहेगा. एक्ट्रेस ने मैरून कलर की बंधेज (घरचोला) साड़ी वियर की है. एक्ट्रेस ने गुजराती स्टाइल सीधे पल्लू में साड़ी को ड्रेप किया है. ट्रेडिशनल प्रिंट से ग्रिड पैटर्न डिजाइन, डीप कलर, हाफ स्लीव ब्लाउज, मांग टीका, इयररिंग, सिंपल सोबर हेयर स्टाइल से लेकर गजरा तक उनके लुक में की डिटेलिंग एक एस्थेटिक स्टाइल क्रिएट करती हैं.